; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नवनियुक्त जेबीटी पर लाठीचार्ज की ¨नदा

जागरण संवाददाता, कैथल : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने नवनियुक्त जेबीटी पर लाठीचार्ज की ¨नदा की है। मंगलवार को जिला प्रधान राजेश बैनवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला महासचिव शमशेर कालिया ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारी विरोधी है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने वायदा किया था कि जिस दिन न्यायालय से 9455 जेबीटी की नियुक्ति को लेकर स्टे हट जाएगा तो उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। 31 मार्च को न्यायालय ने स्टे हटा दिया लेकिन प्रदेश सरकार ने 41 दिन बीत जाने के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं दिए। इसके विरोध में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 3 मई को एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया था। सीएम का संदेश आया था कि जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया जारी की जाएगी, इसलिए आंदोलन समाप्त कर दें। जब 15 मई तक भी मांग नहीं मानी तो मजबूरन प्राथमिक शिक्षकों ने 15 मई को प्रदर्शन किया। लेकिन सरकार ने नियुक्ति पत्र देने की बजाय नवनियुक्त जेबीटी पर वाटर कैनेन से पानी फेंका और लाठीचार्ज किया। राज्य उप प्रधान जगजीत ¨सह फौजी ने कहा कि राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा लाठी चार्ज की ¨नदा करता है। यह एक शर्मनाक घटना है और लोकतंत्र पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो संघ कठोर कदम उठाने पर विवश होगा। इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर कलायत खंड प्रधान राजेश बालू, सीवन प्रधान बिशनलाल सिसोदिया, खंड कैथल प्रधान बलवान छौत, राजौंद प्रधान ऋषिपाल, संदीप गिल, राजेश सिहाग, राजबीर ¨सह, रामफल आदि मौजूद रहे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();