; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

अतिथि शिक्षकों को दोबारा नियुक्ति का मिला आश्वासन

अतिथि शिक्षकों को दोबारा नियुक्ति का मिला आश्वासन
दिल्ली अतिथि शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षामंत्री से की मुलाकात
नई दिल्ली : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बतौर अतिथि शिक्षक सेवा दे चुके शिक्षकों को सरकार ने फिर आश्वासन दिया है कि उनकी दोबारा नियुक्ति की जाएगी।
बुधवार को दिल्ली अतिथि शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ये बात कही। इसके अलावा अतिथि शिक्षकों ने अभी तक जितने भी वर्ष कार्य किया है, उन्हें उसका अनुभव प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही तबादले और पदोन्नति से स्थायी शिक्षकों के आने से हटाए गए जिन गेस्ट टीचर्स को अभी तक नियुक्ति मिली है, शीघ्र उनकी नियुक्ति दी जाएगी।
अतिथि शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को दिल्ली सचिवालय में उप मुख्यमंत्री से मुलाकात करके अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। शिक्षा मंत्री ने ज्यादातर मांगों को स्वीकार कर लिया है।1प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की है कि परीक्षा के लिए जो अंक भार 0.75 निर्धारित किया गया है उसे बढ़ाकर 5 अंक प्रति वर्ष किया जाए और स्थायी होने तक अतिथि शिक्षकों को दैनिक वेतन की जगह मासिक आधार पर वेतन दिया जाए, शिक्षा मंत्री ने इन दोनों मांगों पर भी विचार करने का आश्वासन दिया है।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();