; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हरियाणा पंचायत चुनाव में गड़बड़ी: फर्जी डिग्री देकर 180 बने पंच-सरपंच

चंडीगढ़। हरियाणा में बड़े जोर-शोर से पंचायती राज व्यवस्था में शिक्षा लागू की गई लेकिन लोगों ने उसका भी तोड़ निकाल लिया। फर्जी डिग्री बनवाकर चुनाव लड़े और बन गए पंच-सरपंच। फर्जी डिग्रियों के आधार पर पंच-सरपंच बनने का खेल अब धीरे-धीरे सामने आ रहा है।
अभी तक ऐसे 180 पंच व सरपंचों के बारे में शिकायतें मिल चुकी हैैं, जिनकी डिग्री फर्जी बताई गई है। इनमें से कई शिकायतें पुरानी हैैं तो कुछ आयोग के पास निरंतर पहुंच रही हैैं। सबसे ज्यादा फर्जी पंच-सरपंच मेवात और पलवल में...
- बता दें कि राज्य चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से इन शिकायतों के बारे में पूरी रिपोर्ट तलब की है।
- कई जिलों से रिपोर्ट भेजने में देरी की जा रही है, जिसका आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है। कई जिला निर्वाचन अधिकारियों ने शैक्षिक दस्तावेजों की जांच के लिए शिक्षा विभाग को लिख दिया है।
- फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लडऩे की सबसे ज्यादा शिकायतें मेवात व पलवल जिलों से आई हैैं।
- फर्जी दस्तावेजों के जरिए कुर्सी हासिल करने वालों में सरपंच व पंच सहित पंचायत समिति व जिला परिषद के सदस्य भी शामिल हैं।
- पंचायती राज संस्थाओं का गठन होने के बाद अब जिलों से राज्य चुनाव आयोग को ये शिकायतें आ रही हैं। प्रदेश के सभी 21 जिलों से फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज के आधार पर चुनाव लड़ने की शिकायतें आई हैं।
- कई शिकायतें तो पांच महीने पुरानी हैं, लेकिन जिलों से अभी तक रिपोर्ट नहीं आने के कारण इन पर फैसला अटका हुआ है।
योग्यता के चक्कर में खाली पड़े हैं 2 हजार पद
उधर, शैक्षिक योग्यता की वजह से पंचों के 2 हजार से अधिक पद पिछले पांच माह से खाली पड़े हैं। प्रदेश सरकार इन पदों के भरने के लिए उप चुनाव करवाने का फैसला कर चुकी है। गुडग़ांव व फरीदाबाद नगर निगम और भिवानी व सिरसा नगरपालिका के चुनावों के साथ सितंबर में यह उपचुनाव कराए जा सकते हैैं।
अधिकारियोंं को रिमाइंडर दिया है : चुनाव आयुक्त
राज्य चुनाव आयुक्त राजीव शर्मा का कहना है कि जिला निर्वाचन अधिकारियों को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा गया है। अधिकारियों को रिमाइंडर भेजकर जल्दी रिपोर्ट तलब की है, ताकि शिकायतों पर उचित फैसला लिया जा सके।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();