; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नई शिक्षा नीति के तहत काम करेगी सरकार : कांबोज

संवाद सहयोगी, इंद्री : राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज ने कहा कि सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए नई शिक्षा नीति के तहत कार्य करेगी, जबकि पिछली सरकार की शिक्षा नीति ठीक ना होने के कारण वर्तमान में परीक्षा के परिणाम अच्छे नही मिल रहे हैं और युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है।
लेकिन वर्तमान सरकार बच्चों के भविष्य को लेकर शिक्षा में सुधार लाने के लिए वचनबद्ध है ताकि देश को अच्छे नागरिक मिल सके। कांबोज विश्राम गृह में लोगों की समस्या सुन रहे थे।
एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में जो निर्णय लिए थे, वह गलत साबित हो रहे हैं। इतना ही नही आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा भी नही देनी पड़ती थी, जिससे बच्चे लापरवाह हो रहे है। इसलिए वर्तमान में बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम भी सही नही आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम ठीक नही हैं, विभाग ऐसे स्कूलों के विरूद्ध कार्रवाई अमल में लाएगा। हमारी सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली बच्चों की तिमाही, छमाही परीक्षा लेना भी अनिवार्य कर दी है। अब इस नीति से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार अवश्य आएगा। वहीं मुस्लिम इंतजामिया कमेटी इंद्री के पदाधिकारियोंने मंत्री कांबोज का इंद्री में कब्रिस्तान की जगह उपलब्ध करवाने पर आभार जताया और भविष्य में पार्टी की नीतियों में विश्वास जताकर साथ देने की भी बात कहीं।
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से सरकार ने जिला स्तर पर चतुर्थ व तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती करने का निर्णय लिया है। इसके तहत करीब 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी। इन पदों के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किए जाएंगे। एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि अनाज भंडारण की समस्या के समाधान के लिए नौ लाख मीट्रिक टन क्षमता के आधुनिक तकनीकी पर आधारित साइलोज गोदाम बनाए जाएंगे। इनमें चार लाख मीट्रिक टन के गोदाम भारतीय खाद्य निगम तथा पांच लाख मीट्रिक टन के गोदाम अन्य एजेंसियां बनाएगी।

उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन भूमि का जल स्तर नीचे जा रहा है। जिसके कारण भविष्य में पानी का संकट खडा हो सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वच्छ पेयजल को व्यर्थ ना जाने दें, पानी की एक-एक बूंद बहुत कीमती है। लोगों को चाहिए कि जितने पानी की जरूरत है उतना ही प्रयोग करे, टोंटियों को खुला ना रहने दें। इससे तलाब ऑवरफ्लो हो जाते है और गांव में बीमारियों फैलती है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();