; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षकों का टोटा, दो विषयों की पढ़ाई बंद

संवाद सहयोगी, पलवल : बहीन के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी से छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। हाल में विभाग ने जिन प्रवक्ताओं की तैनाती की थी, उनमें से भी दो को वापस बुला लिया है तथा विषय को बंद कर दिया है।
इससे छात्राओं और उनके अभिभावकों में रोष व्याप्त है। ग्राम पंचायत ने शिक्षा विभाग ने स्कूल में शिक्षकों की कमी को जल्द दूर करने की मांग की है।
गांव पहड़ी, अंधोप, मानपुर, नांगल जाट, आली ब्राह्मण, आली मेव सहित कई अन्य आसपास के गांवों में दसवीं से आगे पढ़ाई के लिए कोई स्कूल नहीं है। सभी गांवों की छात्राएं गांव बहीन के कन्या विद्यालय में पढ़ने जाती हैं। वर्तमान में विद्यालय में 600 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। विद्यालय में छठी से दसवीं कक्षा तक के लिए तो फिलहाल सभी पद रिक्त पड़े हैं। 11वीं व 12वीं कक्षा के लिए भी शिक्षकों की कमी थी। ग्राम पंचायत ने कई बार शिक्षा विभाग अधिकारियों को प्रस्ताव पास कर दिए तथा छात्राओं ने भी हंगामा किया।
इसी दौरान ग्रीष्मकालीन अवकाश हो गए। हाल ही में शिक्षा विभाग ने टीजीटी से पीजीटी पदोन्नत कर छह प्रवक्ताओं को स्कूल में तैनात किया था, परंतु अब राजनीति शास्त्र और जीव विज्ञान विषय को स्कूल से समाप्त कर दोनों के प्रवक्ताओं को दूसरे स्थान पर भेज दिया है।
----------
शिक्षकों की कमी से छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। इसी कारण से बहुत सी छात्राओं ने इस साल स्कूल भी छोड़ दिया था। ऐसा कब तक चलेगा।
-सत्यवती
----------
छात्राओं का आधा साल गुजर चुका है, ऐसे में शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई तो वह परीक्षाएं कैसे दे पाएंगी। जल्द शिक्षक तैनात किए जाने चाहिएं।
-मिथलेश, सरपंच गांव मानपुर
---------
एक तरफ सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान चला रही है, दूसरी तरफ स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती के मामले में सभी चुप्पी साधे बैठे हैं।
- भावना
--------
पिछली और अब की ग्राम पंचायत भी स्कूल में शिक्षकों की तैनाती के लिए विभाग अधिकारियों पर दबाव बना रही है, परंतु अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं।
- रामप्रसाद, पूर्व सरपंच गांव बहीन
--------
स्कूल के कई गांवों की छात्राएं पढ़ने आती हैं। क्षेत्र के लिए स्कूल का बहुत महत्व है। शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
- हरेराम, निवासी गांव बहीन
-------
जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, वहां पर शिक्षकों की तैनाती की जा रही है। शिक्षकों की कमी को लेकर समय-सयम पर आला अधिकारियों को सूचित किया जाता है। वैसे सरकार द्वारा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी।
- सुरेश धनखंड, जिला शिक्षा अधिकारी

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();