; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

10 घंटे के इंतजार के बाद शिक्षा विभाग ने 100 गेस्ट टीचरों को दी ज्वाइनिंग

सरकारद्वारा सरप्लस कहकर हटाए गेस्ट टीचरों को सुप्रीम के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग ने गुरुवार को दोबारा ज्वाइनिंग देना शुरू कर दी। पानीपत जिला शिक्षा अधिकारी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे जिला के 176 गेस्ट टीचरों में दिनभर इंतजार के बाद शाम 7:30 बजे से प्रक्रिया शुरू करके 100 को ज्वाइनिंग दे दी। अधिकारियों ने बाकी बचे 76 गेस्ट टीचरों को भी दो दिनों में ज्वाइनिंग देने की बात कही।

हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के जिला प्रधान राजेश मलिक ने बताया कि गेस्ट टीचर 10 वर्षों से स्कूलों में सेवा कर रहे हैं। मौजूदा सरकार ने प्रदेश में 16 हजार में से 3581 गेस्ट टीचरों को सरप्लस बताकर हटा दिया था। सुप्रीम कोर्ट में केस डालकर अपना पक्ष रखा गया। सुप्रीम कोर्ट ने हर पहलू को ध्यान में रख ज्वाइनिंग के आदेश दिए और सरकार को फटकार भी लगाई।

ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे कर्मबीर जागलान, विनोद शर्मा, नरेश शास्त्री, राजेश भाऊपुर, हवा सिंह मेहता, सुनील शास्त्री, कविता गाहल्याण, मुकेश मुक्ता, अमिता, कविता सरिता ने बताया कि आज ज्वाइनिंग मिलकर उन्हें रक्षा बंधन का असली तोहफा मिला है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतबीर सरोहा ने बताया कि सभी को ज्वाइनिंग देनी है। अब तक 100 को ज्वाइनिंग दे दी।

इस तरह चला संघर्ष

{गेस्टटीचरों की ज्वाइंनिंग दिसंबर 2005 से शुरू हुई थी। 2006 में भी ज्वाइनिंग ली थी।

{15 जून 2015 काे सरकार ने सरप्लस बताकर हटाया।

{इस पर जून में ही महेंद्र गढ़ में 11 गेस्ट टीचरों ने 28 दिन आमरण अनशन रखा और प्रदेश के सभी स्थानीय विधायकों के घरों के बाहर धरने पर बैठे। संघर्ष के बाद नवंबर 2015 को दोबारा लगा लिया।

{31 मार्च 2016 को फिर हटा दिया।

{इसके बाद संघर्ष जारी रखने के साथ सुप्रीम कोर्ट केस भी चलाया। अब फिर सुप्रीम कोर्ट ने गेस्ट टीचरों को ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिए।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();