; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षा विभाग के हिस्से में आएंगे चार प्रशस्ति पत्र

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिक्षा विभाग के हिस्से चार प्रशस्ति पत्र आएंगे। विभाग में काम कर रहे दो अधिकारियों, एक स्कूल प्रिंसिपल और एक विद्यार्थी को यह पत्र देने के लिए चुना गया है। जिन लोगों को इस पत्र के लिए चुना गया है उनके काम के अलावा समाजिक जीवन में भी उनका अहम योगदान है।

विक्रम राणा को मिलेगा सम्मान
लाइंस ऑफिसर विक्रम राणा को प्रशस्ति पत्र देने के लिए चुना गया है। विक्रम राणा वर्ष 2008 से शिक्षा विभाग के साथ जुडे़ हुए हैं। उन्होंने अध्यापन के समय से ही स्कूलों में सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना शुरू कर दिया था। उसके बाद उन्हें एनएसएस अधिकारी के रूप में चुना गया जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले स्कूल,कॉलेजों में पढ़ने वाले एनएसएस वालंटियर की संख्या में जोरदार बढ़ावा कराया। दसवीं और बारहवीं के लिए छात्रवृत्ति योजना भी राणा के अधीन चल रही है जिसे करीब तीन साल से शत-प्रतिशत पूरा किया गया है।
असिस्टेंट प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर को काम पर कमांड के लिए किया जाएगा सम्मानित
हायर एजुकेशन में विक्रम राणा को सम्मानित करने के बाद स्कूल लेवल पर सर्व शिक्षा अभियान के असिस्टेंट प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर दिनेश कुमार को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। दिनेश कुमार को विभाग में वर्ष 2005 में उस समय नियुक्त किया गया था जब सर्व शिक्षा अभियान की नींव देश भर में रखी गई थी। दिनेश कुमार को काम को बेहतर ढंग से करने के लिए इससे पहले दो बार अध्यापक दिवस पर भी सम्मानित किया जा चुका है।
पर्यावरण में बेहतर योगदान के लिए प्रिंसिपल सुदेश को किया जाएगा सम्मानित
पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए जीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-46 की प्रिंसिपल सुदेश राघव को सम्मानित किया जा रहा है। सुदेश ने स्कूल में प्रिंसिपल के रूप में काम करने के अलावा स्कूल परिसर में ही पर्यावरण बचाव के लिए इको क्लब का निर्माण किया। इसके अलावा स्कूल के अंदर औषधि वाले पौधों को लगवाया।
खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मानवी को मिलेगा सम्मान

सेक्रे ड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-26 की 12वीं कक्षा की जानवी गोयल को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। जानवी स्केटर है और उनकी तरफ से राष्ट्रीय और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में सौ से ज्यादा पदक हासिल कर लिए है।  
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();