; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षकों को पढ़ाई से दूर रखना विभाग सरकार की चाल : संघ

हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ ने शिक्षकों को पढ़ाई छोड़ बीएलओ का कार्य सौंपने की कड़ी निंदा की है। शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्य लेने के आदेश बेमानी साबित हो रहे हैं। वहीं हजारों बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है।
शिक्षा विभाग सरकार के आला अधिकारियों ने शिक्षकों से गैर शिक्षण कार्य लेने की घोषणा की थी। लेकिन प्रदेश सरकार के आदेश मिलने पर जिला निर्वाचन कार्यालय ने शिक्षकों को फिर से इस कार्य पर लगा दिया है। हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ संबंधित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र राणा ने बताया कि अध्यापकों को दस दिन के लिए वोटर लिस्ट सर्वे के काम पर लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि संघ इसका पुरजोर विरोध करता है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों से वोटर लिस्ट जैसे गैर शैक्षणिक कार्य करवाकर छात्रों की पढ़ाई को बर्बाद किया जा रहा है।

एकअध्यापक की तीन-तीन ड्यूटियां: इनदिनों एक शिक्षक तीन-तीन ड्यूटी दे रहा है। एक तो वह बीएलओ का काम कर रहा है। दूसरा वह शिक्षकों को विषय पढ़ाने का प्रशिक्षण दे रहा है। तीसरा खुद दिव्यांग बच्चों के मार्गदर्शन के लिए प्रशिक्षण ले रहा है। साथ ही वह नौंवी दसवीं के बच्चों की परीक्षा ले रहा है।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();