; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षक ने स्‍कूल में दो छात्राओं से की छेड़छाड़, हंगामे के बाद पहुंची पुलिस

रोहतक, [वेब डेस्क]। कलानौर क्षेत्र के खेरड़ी के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक द्वारा दो छात्राओं से छेड़छाड़ की। इससे स्कूल में हंगामा हो गया और लाेगों ने जमकर बवाल काटा। लोग स्कूल के अंदर घुस आए और हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई और अारोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है।

साेमवार काे खेरड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में उस समय हंगामा हो गया जब नौवीं कक्ष की दो छात्राओं ने एक शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। दोनों छात्राओं के शोर मचाने पर स्कूल में हंगामा हो गया। शिक्षक खुद को बेकसूर बताने लगा। इसी बीच घटना के बारे में छात्राओं के परिजनों को लगी तो वे स्कूल पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया।

इसके बाद गांव के लोग भी काफी संख्या में वहां पहुंच गए अौर स्कूल के गेट का घेर लिया अोर स्कूल के अंद हंगामा करने लगे। लोगों ने आराेपी श्ािक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंच गए अौर लाेगों को शांत करने का प्रयास किया। लोग आराेपी शिक्षक को गिरफ्तार करने और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग पर अड़ रहे।

इसके बाद, पुलिस ने आरोपी शिक्षक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिा ने दोनों छात्राओं के भी बयान दर्ज किए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की रही है। जांच के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();