; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

डीईईओ ने 2000 से 2011 तक के जेबीटी टीचर्स के लिए कन्फर्म लेटर जारी किया

डीईई ओराम कुमार फलसवाल ने जनवरी 2000 से दिसंबर 2011 तक के नियुक्त सभी जेबीटी अध्यापकों की स्थायीकरण करने का पत्र जारी कर दिया है। सोमवार को इसके लिए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यकारिणी ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामकुमार फलसवाल का आभार व्यक्त किया।
संघ ने गत 23 नवंबर को जनवरी 2000 से 31 दिसंबर 2011 तक नियुक्त जेबीटी अध्यापकों को कन्फर्म करने के लिए मांग पत्र दिया था। इससे पहले साल 1978 से 31 दिसंबर 1999 तक के जेबीटी अध्यापकों को स्थायी किया जा चुका है। विनोद ठाकरान प्रदेशाध्यक्ष जिला प्रधान तरुण सुहाग जिला महासचिव अशोक कुमार, गुड़गांव सचिव बलविंदर धारीवाल अन्य सभी पदाधिकारियों ने डीईईओ का आभार जताया। फलसवाल ने पत्र में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी सभी विद्यालय के मुखियाओं को एंट्री करने के आदेश दिए हैं। इस दौरान खंड गुड़गांव सचिव बलविंदर धारीवाल, पूर्व जिला महासचिव मुकेश यादव, खण्ड सोहना प्रधान बाल किशन, यादव, सचिव शिवशक्ति सुनील, अशोक यादव आदि मौजूद रहे। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();