; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

टीचर भर्ती घोटाला: नैन ने किए बड़े खुलासे, कई टीचर्स की मुश्किलें बढ़ेंगी

ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़ टीचर भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किए गए बृजेंद्र नैन ने पूछताछ में पुलिस को काफी कुछ बताया है, जिसके बाद कई टीचर्स की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। वहीं एसआईटी उससे पूछताछ में सामने आए कैंडीडेट टीचरों से पूछताछ कर रही है। पिछले 3 दिन में 20 के करीब कैंडीडेट टीचरों से पूछताछ हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार उन्होंने नैन के पैसे लेकर पेपर पास करवाने की बात की पुष्टि की है।

वहीं नैन को लेकर लखनऊ गई टीम देर रात या सोमवार सुबह शहर में पहुंच जाएगी। पुलिस आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भर्ती घोटाले में सोनीपत निवासी बृजेंद्र नैन की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने कई कैंडीडेट टीचरों के नाम का खुलासा किया था। इनमें से अधिकतर हरियाणा से थे। एसआईटी ने उन सभी को पूछताछ के लिए बुलाया था।

सूत्रों के अनुसार अधिकतर टीचरों ने नैन के पैसे लेकर पेपर पास करवाने की बात की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने उसे पैसे देने की बात से इंकार किया है। एसआईटी अब तक 20 के करीब टीचरों से पूछताछ कर चुकी है। साथ ही आगे भी कई टीचरों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं सूत्रों के अनुसार स्पेशल टीम लखनऊ के उस होटल में गई, जहां कैंडीडेट्स को शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में आने वाला लीक पेपर देकर उनकी तैयारियां करवाई गई थी।

नैन के होटल में कई लोगों को लेकर आने की होटल प्रबंधन ने पुष्टि की है। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली है। इसमें नैन दिखाई दिया है। इसके अलावा कई अन्य सुराग भी हाथ लगे हैं। इनके बारे में पुलिस आने वाले दिनों में खुलासा करेगी। नैन का पुलिस रिमांड सोमवार को समाप्त हो रहा है। पुलिस उसका और रिमांड मांग सकती है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();