; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

वेतन न मिलने से शिक्षक संघ ने जताया रोष


संवाद सहयोगी, बराड़ा : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने आधे से ज्यादा महीना बीत जाने पर भी अध्यापकों का वेतन न मिलने पर रोष जताया है। अध्यापक संघ के राज्य सलाहकार कुलदीप चौहान व जिला सचिव अशोक कुमार सैनी ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए
कहां कि शिक्षा विभाग की लचर कार्य प्रणाली के चलते जिले के सैकड़ों अध्यापकों को अभी तक वेतन नहीं मिल पाया है। खजाना कार्यालय के अनुसार सत्र के आरंभ में सभी विभागों को ई-पो¨स्टग का कार्य करना होता है जिसे शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक पूरा नहीं किया गया है, जिसके चलते जिले के सैकड़ों अध्यापकों को अभी तक भी वेतन नहीं मिल पाया है।
जिला सचिव ने कहा कि अप्रैल के महीने में अध्यापकों को सबसे ज्यादा घरेलू कार्य निपटाने होते हैं। बच्चों के दाखिले करवाना, किताबें, स्टेशनरी व वर्दी आदि खरीदने के कार्य करने होते हैं, वहीं पूरे वर्ष की गेहूं आदि भी खरीदनी होती हैं। लेकिन समय पर वेतन न मिलने से अध्यापक अभी तक अपने बच्चों के दाखिले भी नहीं करवा पाए हैं और न ही गेहूं इत्यादि खरीद पाए हैं। अध्यापक संघ मांग करता है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी जल्द से जल्द ई-पो¨स्टग के कार्य को या जो भी दूसरी अड़चन आ रही है, को पूरा करवाएं ताकि अध्यापकों का वेतन जारी हो सके व अध्यापक भी अपने घरेलू कार्य निपटा सकें। प्रमोशन के मामले बार-बार मांगे जा रहे हैं लेकिन सूची कोई जारी नहीं हो रही इसको लेकर भी अध्यापकों में रोष बढ़ता जा रहा है। विभाग जल्द से जल्द सभी कैटेगरी की पदोन्नति सूचियां जारी करे। जेबीटी से ¨हदी, एसएस, गणित व मुख्य शिक्षक के पदों पर पदोन्नति हेतु भी मामले मांगे जाने चाहिए । स्किल डेवेलपमेंट विषय को ऑप्शनल विषय के विकल्प पर संघ नेताओं ने ऐतराज जताया है। अगर जल्द ही उपरोक्त समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अध्यापक संघ आने वाली चार मई को शिक्षा निदेशालय पर कूच करेगा व अधिकारियों को जगाने का काम करेगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();