; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

विभाग ने दस करोड़ का लोन लेकर 996 टीचर्स को जारी किया वेतन

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सर्व शिक्षा अभियान के तहत सेवाएं देने वाले 996 अध्यापकों को दो महीने का वेतन देने के लिए शिक्षा विभाग ने 7 करोड़ 75 लाख 60 हजार 565 रुपये जारी कर दिए हैं। यह फंड अध्यापकों की अक्तूबर-नवंबर 2016 का वेतन देने के लिए दिया गया है।
गौरतलब है कि इन अध्यापकों का तीन महीने का वेतन रुका हुआ था, क्योंकि केन्द्र ने एसएसए के तहत पास हुए फंड का दूसरी किस्त जारी नहीं की है। इसी कारण से एसएसए अध्यापकों ने काम बंद करने का निर्णय लिया था। इसलिए शिक्षा विभाग ने 10 करोड़ रुपये का लोन लिया, ताकि वेतन को दिया जा सके। फंड से अक्तूबर में 481 और नवंबर में 480 टीजीटी और अक्तूबर-नवंबर में जेबीटी के 516 अध्यापकों को वेतन दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने शहर के 20 कलस्टरों को पैसा दे दिया है। जोकि जल्द ही एसएसए के अध्यापकों के खाते में आएगा।
अभी भी पेंडिंग है दिसंबर का वेतन
शिक्षा विभाग ने लोन लेकर अक्तूबर-नवंबर का वेतन दे दिया लेकिन अभी भी दिसंबर महीने के वेतन का अध्यापकों को इंतजार है। यदि केन्द्र इस महीने एसएसए बजट की 33 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त नहीं देता, तो अध्यापकों का फिर से दो महीने का वेतन पेंडिंग हो जाएगा। यदि वेतन नहीं मिला, तो एसएसए एसोसिएशन साफ कर चुकी है कि वह परीक्षाओं के बीच भी धरना देगी।
पुस्तकों को लेने में होगी परेशानी
दूसरी किस्त आने के बाद ही पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी जाने वाली पुस्तकें प्रोवाइड की जा सकेंगी। पुस्तकों को लेने के लिए विभाग ऑर्डर कर चुका है, लेकिन उसे लेने के लिए फरवरी में फंड आ जाता है। यदि इस महीने में केन्द्र फंड जारी नहीं करता है तो पुस्तकों की खरीद अटकेगी और अप्रैल में पुस्तकों को समय पर देने में परेशानी होगी।
अध्यापकों को वेतन देने के लिए 10 करोड़ रुपये का लोन लिया गया था। उसमें से 7 करोड़ 75 लाख 60 हजार 565 रुपये अध्यापकों के वेतन के लिए हैं। इसके अलावा विभाग में एसएसए के अधीन कर्मचारी और अधिकारी कार्यरत हैं, उन्हें भी वेतन इस फंड से दिया जाएगा। दिसंबर और जनवरी का वेतन देने के लिए फंड की मांग केन्द्र से की जा रही है।

-रूपिंदरजीत सिंह बराड़, डायरेक्टर, स्कूल एजुकेशन  

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();