; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

Transfer Policy : बदली जाएगी टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी

विशेष संवाददाता, चंडीगढ़ हरियाणा में पिछले साल लागू हुई टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव की तैयारी है। जिन टीचर्स को एक स्कूल में 5 साल पूरे हो गए हैं, उनका डेटा तैयार किया जा रहा है। ये संकेत स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने पत्रकारों से बातचीत में दिए।
उन्होंने यह भी बताया कि टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए तथा पिछले साल के अनुभव के आधार पर विभाग ने बदलाव करने का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है जो जल्द ही राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार स्कूलों के गर्मी की छुट्टियां पूरी होने तक टीचरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग का काम पूरा हो जाएगा। सभी सरकारी स्कूलों में टीचरों के रेशनलाइजेशन का पहला नोटिफिकेशन 15 मार्च को जारी कर दिया जाएगा। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत स्कूलों में बच्चों के दाखिले के बारे पूछे गए सवाल के उत्तर में उन्हें बताया कि इस बार टाइम टेबल तैयार कर दिया गया है और पूरी निष्पक्षता व समय पर एडमिशन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगले एकेडमिक ईयर से अपग्रेड किए जाने वाले स्कूलों का प्रस्ताव को जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। टीचरों की उपलब्धता व जरूरत का डेटा इसी महीने के अंत तक तैयार कर लिया जाएगा। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();