गुड़गांव |7 मार्च से शुरू होने जा रहे 10वीं व 12वीं क्लास के
बोर्ड एग्जाम में नकल रोकने के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने क्वेश्चन
पेपर को कैमरे की निगरानी में खोलने का फैसला लिया है। इसके अलावा
क्वेश्चन पेपर ओपन करने की वीडियो व फोटो को व्हाट्सएप ग्रुप पर भी डालना
होगा। बोर्ड ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के जिला शिक्षा अधिकारियों को
निर्देश दिए हैं। एग्जाम के दौरान भी ग्रुप में शामिल सदस्यों को फोटो
खींचकर ग्रुप पर डालनी होगी।
रिकाॅर्डिंग 8571867627 पर भेजनी होगी
बोर्ड
द्वारा एग्जाम को नकल रहित व क्वेश्चन पेपर लीक न होना सुनिश्चित किए जाने
के लिए पेपर के पैकेट की सील खोलने की वीडियो रिकॉर्डिंग होंगी। इस
रिकॉर्डिंग को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बनाए गए ग्रुप पर डालना होगा।
इसके साथ ही एग्जाम के दौरान सेंटर में राउंड लेकर वहां बच्चों के एग्जाम
देते हुए की फोटो भी इसी ग्रुप पर डालनी होगी। इसके लिए 8571867627 नंबर की
शुरूआत की गई है।
बोर्ड के
मुताबिक परीक्षा की ड्यूटी देने वाले शिक्षकों की एक वाट्सएप ग्रुप बनाया
जाएगा। जिसमें जिला परीक्षा अधीक्षक और मंडल स्तर पर निगरानी करने वाले
अधिकारियों को जोड़ा जाएगा। शिक्षक परीक्षा दे रहे छात्रों की फोटो खींचकर
उस पर डाल देंगे। फोटो खींचने की जिम्मेदारी दूसरे क्लास रूम के शिक्षक
पूरी करेंगे। अगर किसी छात्र संदिग्ध स्थिति में फोटो में दिखता है तो
तत्काल संबंधित शिक्षक को चेक करने का आदेश दे सकेंगे।
सरपंच की ली जाएगी मदद :
ग्रामीण क्षेत्रों में नकल रहित परीक्षा के लिए सरपंचों की मदद की जाएगी।
इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने सरपंचों के साथ बैठक की। बैठक में उन्हें
परीक्षा के दौरान सहयोग करने को कहा है।
आम लोग भी कर सकते हैं शिकायत :
बोर्ड परीक्षा में हो रहे नकल को देखते हुए आम आदमी भी इस वाट्सएप नंबर पर
शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बोर्ड परीक्षा केंद्र का नाम,
क्षेत्र समेत पूरा पता देना होगा। वाट्सएप नंबर पर फोटो भेजने के बाद बोर्ड
इसकी सूचना तत्काल मंडल स्तरीय निगरानी कमेटी और जिला शिक्षा अधिकारी को
देगा। जिसके बाद कार्रवाई कराई जाएगी।
9वीं-11वीं के कैंसिल एग्जाम की जल्द जारी होगी नई डेट
पेपर
लीक होने के बाद 2 मार्च से शुरू होने वाले 9वीं व 11वीं की परीक्षाओं को
कैंसिल कर दिया गया है। इन परीक्षाओं की तारीख बोर्ड द्वारा जारी की जानी
है, लेकिन शुक्रवार तक इन परीक्षाओं की तारीख निश्चित नहीं की गई। इससे
छात्र परेशान हो रहे हैं। छात्रों को परीक्षा के कोर्स से ज्यादा अब तारीख
की चिंता सताने लगी है। हालांकि उन छात्रों को परीक्षा कैंसिल होने से थोड़ा
वक्त मिल गया, जिनकी तैयारी पूरी नहीं थी।
पानीपत जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से शिक्षा निदेशालय को 1 मार्च को सूचना दी गई थी कि 9वीं व 11वीं क्लास के पेपर लीक हो गए हैं। इसके चलते शिक्षा निदेशालय ने परीक्षा कैंसिल कर दी। इसमें 9वीं क्लास के हिंदी, मैथ्स, सोशल स्टडीज, कंप्यूटर साइंस व संस्कृत के एग्जाम लीक होना पाए गए। इस पर शिक्षा विभाग ने 9वीं व 11वीं क्लास की परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया। इन परीक्षाओं के कैंसिल होने से उन छात्रों के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई, जिनकी एग्जाम की तैयारी काफी अच्छी थी। हालांकि बोर्ड द्वारा इन परीक्षाओं की नई तारीख निर्धारित नहीं की गई है।
क्लासरूम में मिली नकल की पर्ची तो पर्यवेक्षक पर कार्रवाई
बोर्ड
एग्जाम के दौरान यदि क्लासरूम में नकल की पर्ची मिलती है तो पर्यवेक्षक पर
कार्रवाई की जाएगी। इस बार टीचर्स को भी एग्जाम के दौरान कोताही नहीं
बरतने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई टीचर ड्यूटी में लापरवाही बरतता है
तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सख्त कदम उठाए हैं। जिले में एग्जाम के लिए 63 सेंटर बनाए गए हैं। सिटिंग प्लान में भी बदलाव किया है। क्लासरूम में 32 की बजाय 24 छात्रों को ही बैठाया जाएगा। नकल रोकने के लिए बोर्ड सख्त है। एग्जाम के दौरान क्लासरूम में यदि कोई नकल की पर्ची मिलती है तो संबंधित पर्यवेक्षक पर कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई क्लासरूम से दो या दो से अधिक पर्ची मिलने पर की जाएगी।
इसके अलावा ड्यूटी में कोताही बरतने वाले टीचर्स से भी इस बार सख्ती से निपटने के आदेश हैं। ड्यूटी से नदारद रहने या ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले टीचर्स के खिलाफ भी सर्विस रूल-8 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।