प्रदेश में खराब पड़ी एजुसेट और डीटीएच सिस्टम प्रणाली को शिक्षा विभाग फिर
से ठीक करने जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के 37 सरकारी स्कूलों को नए 53
एजुसेट सिस्टम और स्पीकर सिस्टम उपलब्ध करवाए गए हैं।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एजुसेट सिस्टम खराब होने की शिकायतें बार-बार शिक्षा विभाग को जा रही हैं। जिस पर करीब एक माह पहले विभाग ने सभी जिलों के सरकारी स्कूलों से एजुसेट सिस्टमों की रिपोर्ट मांगी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर इन्हें रिपेयर करने का काम करवाया जा रहा है। जहां पर रिपेयर करने से काम नहीं चल रहा, वहां शिक्षा विभाग नए सिस्टम उपलब्ध करवा रहा है।
इसी के चलते प्रदेश के 37 सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग ने 53 एजुसेट और स्पीकर सिस्टम भेज दिए हैं। जिन जिलों के सरकारी स्कूलों में एजुसेट सिस्टम भेजे गए हैं उनमें भिवानी, फतेहाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, मेवात, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और यमुनानगर जिले शामिल हैं। इन सभी जिलों के संबंधित स्कूलों में एजुसेट सिस्टम भेजकर शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर दिया है। उसमें उन स्कूलों की सूची भी भेजी गई है, जिनमें ये एजुसेट सिस्टम भेजे गए हैं। जल्द ही ऑपरेटर इन्हें इन स्कूलों में इंस्टाल करेंगे।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एजुसेट सिस्टम खराब होने की शिकायतें बार-बार शिक्षा विभाग को जा रही हैं। जिस पर करीब एक माह पहले विभाग ने सभी जिलों के सरकारी स्कूलों से एजुसेट सिस्टमों की रिपोर्ट मांगी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर इन्हें रिपेयर करने का काम करवाया जा रहा है। जहां पर रिपेयर करने से काम नहीं चल रहा, वहां शिक्षा विभाग नए सिस्टम उपलब्ध करवा रहा है।
इसी के चलते प्रदेश के 37 सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग ने 53 एजुसेट और स्पीकर सिस्टम भेज दिए हैं। जिन जिलों के सरकारी स्कूलों में एजुसेट सिस्टम भेजे गए हैं उनमें भिवानी, फतेहाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, मेवात, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और यमुनानगर जिले शामिल हैं। इन सभी जिलों के संबंधित स्कूलों में एजुसेट सिस्टम भेजकर शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर दिया है। उसमें उन स्कूलों की सूची भी भेजी गई है, जिनमें ये एजुसेट सिस्टम भेजे गए हैं। जल्द ही ऑपरेटर इन्हें इन स्कूलों में इंस्टाल करेंगे।