; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षकों और छात्रों की मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

अखिलभारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने छात्रों एवं अध्यापकों की मांगों को लेकर गुरुवार को बीईओ पिल्लूखेड़ा के माध्यम से शिक्षा निदेशालय एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।
इस दौरान प्रधान राजेश रेढू ने कहा कि शिक्षा को गुणवतापूर्वक सुधारीकरण के लिए सरकार नई-नई घोषणा करती है लेकिन छात्रों अध्यापकों को इनका लाभ ही नहीं मिल पाता। जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा पर असर पड़ रहा है। विद्यार्थियों को समय पर किताबें , वर्दी, स्टेशनरी, प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही है। प्राथमिक स्तर पर पाठ्यक्रम भी हरियाणा के पृष्ठ भूमि के अनुकूल नहीं है। इसमें सुधार की आवश्यकता हैै। दूसरी तरफ तबादला नीति से हजारों अध्यापक परेशान है। पिछले एक वर्ष से प्राथमिक शिक्षक एनिवेयर ट्रांसफर से तंग है। अंतरजिला स्थानांतरण लटकाया हुआ है। प्राथमिक विद्यालयों में चौकीदार और स्वीपर के पद नहीं है और दूसरी तरफ प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों की तुलना प्राइवेट स्कूलों से कर रही है। इस मौके पर मुख्य सलाहकार सुनील आर्य, जिला प्रधान रूपेंद्र गोयत, खंड प्रधान दीपक शर्मा, मोकम सिंह, जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण हुड्डा, सुशील कुमार, कुलदीप शर्मा, अजमेर राठी, देवेंद्र मलिक, विजेंद्र मोर, रामफल नागर, अभिमन्यु रेढू मौजूद रहे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();