; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

मंगलवार को शिक्षक करेंगे प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद:
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के फतेहाबाद जिला कार्यकारिणी की बैठक संघ के जिला कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान विकास टुटेजा ने की।
जिला महासचिव विनोद मूंड ने त्यौहार पर वेतन रोकने जैसे तुगलकी आदेश जारी करने पर सरकार की ¨नदा की। संघ ने प्राथमिक शिक्षक हित में ये फैसला लिया है कि मंगलवार को एचआरएमएस के तहत वेतन रोकने जैसे तुगलकी फरमान, जनसेवा सर्वे ड्यूटी के विरोध में, एनीवेयर वाले शिक्षकों के लिए जल्द व 1259 लोअर मैरिट वाले जेबीटी शिक्षकों को जल्द नियुक्ति देने के लिए खण्ड स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर खण्ड शिक्षा अधिकारी के मा़र्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा जाएगा।

खण्ड कार्यालयों पर दिए जाने वाले धरने की अध्यक्षता खंड फतेहाबाद से खंड प्रधान अश्वनी कुमार, रतिया खंड से कार्यकारी प्रधान पवन गोरछी, भट्टू खंड से प्रधान अजीत ¨सह छाबा, भूना खंड से प्रधान आलोक कुमार बंसल, टोहाना खंड से प्रधान प्रदीप गिल व जाखल खंड से प्रधान अनूप गोरा करेंगें। खंड स्तरीय धरने, प्रदर्शन पर संबंधित खंड से जिला कार्यकारिणी के सदस्य व पूर्व राज्य कार्यकारिणी के सदस्य विशेष रूप से भाग लेंगे। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष विजेंद्र लहरियां, प्रदेश प्रवक्ता दलीप बिश्नोई, जिला उप प्रधान अशोक अटेला, जिला वरिष्ठ उप प्रधान सुरेंद्र, जिला प्रैस प्रवक्ता महेश ललित व कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();