; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

बोर्ड परीक्षा से पहले सरकारी स्कूलों में होगी प्री बोर्ड परीक्षा

 08 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित होगी प्री बोर्ड परीक्षा
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा से पहले प्री बोर्ड परीक्षा देनी होगी।
सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम बेहतर करने व विद्यार्थियों की कमियों को रेखांकित करने के लिए शिक्षा निदेशालय नौंवी, दसवीं व बारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। 1शिक्षा निदेशालय ने सीबीएसई पाठ्यक्रम में हुए बदलाव, दसवीं में अनिवार्य बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर इस बार शीतकालीन छुट्टियों में भी नौवीं, दसवीं व बारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं आयोजित करने का फैसला लिया है। वहीं इसके साथ ही इन कक्षाओं के लिए आठ जनवरी से 20 जनवरी तक प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। सरकारी स्कूल के एक पिं्रसिपल ने बताया कि पिछले कई वर्षो से दसवीं में बोर्ड परीक्षा अनिवार्य नहीं थी। इस कारण अधिकांश विद्यार्थी पहली बार बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे। ऐसे में प्री बोर्ड परीक्षा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर बोर्ड परीक्षा को लेकर आत्मविश्वास जगाना है। प्रश्न पत्र भी सीबीएसई पैटर्न पर आधारित होंगे। विद्यार्थियों को आंसर शीट भी उपलब्ध कराई जाएगी।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();