बरवाला | सर्वकर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की एक
बैठक शुक्रवार को संगठन के कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता खंड प्रधान
बाबू लाल बहबलपुर ने की।
इस दौरान निर्णय लिया गया कि ब्लॉक के शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीईओ कार्यालय के समक्ष धरना लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए बाबू लाल ने कहा कि धरने के माध्यम से शिक्षक सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश भर के शिक्षक एकजुट होंगे। उन्होंने कहा कि धरने में बच्चों की कम संख्या के आधार पर स्कूलों को बंद करना, शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य करवाना, जेबीटी का स्थानांतरण अंतर जिला स्थानांतरण करना, अतिथि अध्यापकों का समायोजन नियमित करना, लो मेरिट जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति, बच्चों की मासिक परीक्षाओं की जगह त्रैमासिक परीक्षाएं लेना, रेशनेलाइजेशन पदोन्नतियां करना, खाली पड़े 40 हजार पदों पर अध्यापकों की भर्ती करना आदि मुद्दों के संबंध में ज्ञापन भी देंगे। खंड सचिव सुरेश वर्मा ने कहा कि विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षक 14 दिसंबर को बीईओ कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर संजय शर्मा, सत्यवान, संतलाल, सुदेश, कुशलपाल, सुभाष आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
इस दौरान निर्णय लिया गया कि ब्लॉक के शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीईओ कार्यालय के समक्ष धरना लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए बाबू लाल ने कहा कि धरने के माध्यम से शिक्षक सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश भर के शिक्षक एकजुट होंगे। उन्होंने कहा कि धरने में बच्चों की कम संख्या के आधार पर स्कूलों को बंद करना, शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य करवाना, जेबीटी का स्थानांतरण अंतर जिला स्थानांतरण करना, अतिथि अध्यापकों का समायोजन नियमित करना, लो मेरिट जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति, बच्चों की मासिक परीक्षाओं की जगह त्रैमासिक परीक्षाएं लेना, रेशनेलाइजेशन पदोन्नतियां करना, खाली पड़े 40 हजार पदों पर अध्यापकों की भर्ती करना आदि मुद्दों के संबंध में ज्ञापन भी देंगे। खंड सचिव सुरेश वर्मा ने कहा कि विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षक 14 दिसंबर को बीईओ कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर संजय शर्मा, सत्यवान, संतलाल, सुदेश, कुशलपाल, सुभाष आदि अध्यापक उपस्थित रहे।