सीएमविंडोपर सन् 2015 में दर्ज हुई कई शिकायतें आज तक लटकी हैं। अब इन
शिकायतों को अगले 10दिन के अंदर निपटाना होगा। अधिकारियों को ये आदेश दिए
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता ने बुधवार को दिए।
गुप्ता ने चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग से विभागों की समीक्षा की।
उन्होंने सभी डीसी से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, लिंगानुपात, रोड सेफ्टी, सीएम विंडो और एजेंडे में शामिल विकास संबंधित कामों की फीडबैक ली। प्रधान सचिव ने कहा कि पॉस्को एक्ट लिंगानुपात के मामलों में कुरुक्षेत्र ने सराहनीय काम किया है। डीसी सुमेधा कटारिया अधिकारियों की पीठ थपथपाई।
सीएमविंडो पर लगाई क्लास : सीएमविंडो की फीडबैक ली। वर्ष 2015 की सीएम विंडो से संबंधित कई शिकायतें आज भी लटकी हैं। इस पर नाराजगी जताई। आदेश दिए कि सभी शिकायतें 10 दिनों के अंदर निपटनी चाहिए। एक भी शिकायत इस दौरान की पेंडिंग रहे। वर्ष 2016 की सीएम विंडो की शिकायतों पर ज्यादा तेजी से कार्य नहीं किया जा रहा। इसलिए इन शिकायतों का भी तुरंत समाधान हो।
वाट्सएपग्रुप बना रखें अफसर तालमेल : अधिकारियोंको लेकर एक सीएम विंडो वाट्सएप ग्रुप भी तैयार करें। जैसे अपराधों में शामिल लोगों की धरपकड़ में और तेजी लाएं। अधिकारी तालमेल योजनाबद्ध तरीके से काम करें।
हरमहीने रोड सेफ्टी पर बैठक : रोडसेफ्टी को लेकर हर जिले में हर माह बैठक होनी चाहिए। सरकार की तरफ से जनवरी में रोड सेफ्टी अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री आदेशानुसार इस अभियान को सफल बनाने के साथ-साथ लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना होगा। इसके अलावा पेड़ों की कटिंग कराने और शहरी क्षेत्रों में लोगों के पैदल चलने की व्यवस्था हो। शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों की प्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा की मौके पर डीसी सुमेधा कटारिया, एडीसी धर्मबीर सिंह, एसडीएम वत्सल वशिष्ट, एसडीएम शाहबाद सतबीर कुंडु,नगराधीश कंवर सिंह,डीएसपी गुरमेल सिंह, डीआरओ चांदी राम आदि ने अपने से संबंधित कामों की फीडबैक दी।
कुरुक्षेत्र | लघुसचिवालय पर वीडियो कांफ्रेंंसिंग के जरिए अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता अधिकारियों से बात करते डीसी सुमेधा कटरिया, सीएमओं डॉ. सुरेंद्र नैन
उन्होंने सभी डीसी से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, लिंगानुपात, रोड सेफ्टी, सीएम विंडो और एजेंडे में शामिल विकास संबंधित कामों की फीडबैक ली। प्रधान सचिव ने कहा कि पॉस्को एक्ट लिंगानुपात के मामलों में कुरुक्षेत्र ने सराहनीय काम किया है। डीसी सुमेधा कटारिया अधिकारियों की पीठ थपथपाई।
सीएमविंडो पर लगाई क्लास : सीएमविंडो की फीडबैक ली। वर्ष 2015 की सीएम विंडो से संबंधित कई शिकायतें आज भी लटकी हैं। इस पर नाराजगी जताई। आदेश दिए कि सभी शिकायतें 10 दिनों के अंदर निपटनी चाहिए। एक भी शिकायत इस दौरान की पेंडिंग रहे। वर्ष 2016 की सीएम विंडो की शिकायतों पर ज्यादा तेजी से कार्य नहीं किया जा रहा। इसलिए इन शिकायतों का भी तुरंत समाधान हो।
वाट्सएपग्रुप बना रखें अफसर तालमेल : अधिकारियोंको लेकर एक सीएम विंडो वाट्सएप ग्रुप भी तैयार करें। जैसे अपराधों में शामिल लोगों की धरपकड़ में और तेजी लाएं। अधिकारी तालमेल योजनाबद्ध तरीके से काम करें।
हरमहीने रोड सेफ्टी पर बैठक : रोडसेफ्टी को लेकर हर जिले में हर माह बैठक होनी चाहिए। सरकार की तरफ से जनवरी में रोड सेफ्टी अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री आदेशानुसार इस अभियान को सफल बनाने के साथ-साथ लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना होगा। इसके अलावा पेड़ों की कटिंग कराने और शहरी क्षेत्रों में लोगों के पैदल चलने की व्यवस्था हो। शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों की प्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा की मौके पर डीसी सुमेधा कटारिया, एडीसी धर्मबीर सिंह, एसडीएम वत्सल वशिष्ट, एसडीएम शाहबाद सतबीर कुंडु,नगराधीश कंवर सिंह,डीएसपी गुरमेल सिंह, डीआरओ चांदी राम आदि ने अपने से संबंधित कामों की फीडबैक दी।
कुरुक्षेत्र | लघुसचिवालय पर वीडियो कांफ्रेंंसिंग के जरिए अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता अधिकारियों से बात करते डीसी सुमेधा कटरिया, सीएमओं डॉ. सुरेंद्र नैन