; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

टीजीटी और पीजीटी पात्र अध्यापक संगठन ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जताया रोष

प्रदेशभर में टीजीटी और पीजीटी के10278 पद हैं तीन साल से खाली
एक घंटा मीटिंग कर दो जनवरी के प्रदर्शन का लिया फैसला
सीएमसिटी में प्रदेशभर से आए सैकड़ों टीजीटी पीजीटी पात्र अध्यापक संगठन कर्ण पार्क में इकट्ठा होकर शहर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ओएसडी कार्यालय पहुंचे। जहां अध्यापकों ने 2 घंटे सीएम पर केवल पंजाबी वर्ग के अध्यापकों की भर्ती करने का आरोप लगाया।
इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार को जमकर कोसा। प्रशासन की ओर से अध्यापकों की कोर कमेटी के पांच सदस्यों की टीम को ओएसडी कार्यालय में बुलाया गया। जहां आधा घंटा अध्यापकों की मीटिंग बीडीपीओ अंकित चौहान के बीच चली, लेकिन प्रशासन ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया। इसके बाद टीजीटी-पीजीटी अध्यापक नारेबाजी करते हुए हुडा कार्यालय के पार्क के सामने बैठे गए।

अध्यापकों की सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए एक घंटा मीटिंग चली। जिसके बाद अध्यापकों ने 2 जनवरी को जिला स्तरीय प्रदर्शन तथा 5 जनवरी को सीएम आवास का घेराव करने की घोषणा की। टीजीटी पीजीटी पात्र अध्यापक संगठन के प्रधान जितेंद्र मान ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता संगठन के सभी अध्यापक मिलकर प्रदर्शन करते रहेंगे। इस मौके पर सुनीता, राेहताश तंवर, मीना अन्य अध्यापक मौजूद थे। पीजीटी पात्र अध्यापक संगठन के प्रदेश प्रधान सुरजीत ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2014 में मांगे गए आवेदनों को निरस्त कर जून 2015 में विज्ञप्ति निकाली थी। दो वर्ष पहले सभी विषयों की लिखित परीक्षा आयोजित कराई थी, जिसका परिणाम एक वर्ष पूर्व घोषित किया जा चुका है। सभी विषयों के दस्तावेजों की जांच को एक वर्ष पूरा हो चुका है। हरियाणा सरकार अपने राजनीतिक स्वार्थ के चलते भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित नहीं कर रही है।

अध्यापिका अंजली ने बताया कि 2015 में शिक्षक भर्ती के तहत लगभग 11303 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिनमें से 3 वर्ष में केवल 575 पर भर्ती की प्रकिया पूरी हुई है। प्रदेशभर में टीजीटी पीजीटी 10278 खाली पदों पर प्रकिया जानबूझकर लंबित की जा रही है। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();