; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

छात्राओं से ‘गंदी बात’ करने वाला टीचर निलंबित

एक संवाददाता, रेवाड़ी जिले के गांव पाल्हावास स्थित राजकीय कन्या मिडिल स्कूल में टीचर द्वारा छात्राओं से जातीय आधार पर भेदभाव और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। शिक्षक स्कूल में संस्कृत पढ़ाता था।
छात्राओं का आरोप है कि अध्यापक बस्तीराम न केवल अश्लील हरकतें करता था, बल्कि जातीय टिप्पणी भी करता था। काफी दिनों तक बर्दाश्त करने के बाद तंग आकर उन्होंने अपनी आप बीती एक महिला अध्यापक को बताई। शिक्षका ने यह जानकारी मुख्य अध्यापक को दी। साथ ही छात्राओं ने इसकी एक लिखित शिकायत भी मुख्य अध्यापक को दी। परिजनों का गुस्सा देख जांच कमिटी बनाई गई, जिसके बाद आरोपी अध्यापक को निलंबित कर दिया गया।
स्कूल की छात्राओं ने बताया कि कुछ दिन पहले बस्तीराम ने पहले एक दलित छात्रा की बेरहमी से पिटाई की, फिर दूसरी छात्राओं से कहा कि उसके हाथ धुलवाएं। यहीं नहीं जब छात्राएं पीरियड्स में छुट्टाी मांगती थी तो जोर डालता था की बताया जाए की उन्हें छुट्टी किसलिए चाहिए। उनका आरोप है कि वह छात्राओं से यह भी कहता था कि उनके हाथों की रेखाएं उसके हाथों से मेल खाती हैं। अभिभावकों को इस बात का पता चलने पर वे स्कूल में जमा हो गए और खूब हंगामा किया। परिजनों के गुस्से को देखते हुए स्कूल कमिटी ने आनन-फानन में बैठक की और अध्यापक को निलंबित कर दिया। हालांकि पुलिस को सूचित नहीं किया गया है। वहीं आरोपी टीचर मौके से फरार है। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार गोरिया का कहना है कि पुलिस में शिकायत करना मेरा नहीं मुख्य अध्यापक का काम है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();