; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नियम 134 ए : 20% को नहीं मिलेगा मनचाहा स्कूल

नियम 134 ए के तहत स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से एसेसमेंट टेस्ट का रिजल्ट गुरुवार को घोषित होने के बाद दाखिला कमेटी ने पहले राउंड की मेरिट लिस्ट तैयार कर ली है। सोमवार को मेरिट लिस्ट बीआरसी दफ्तर में चस्पा कर दी जाएगी।
रोहतक ब्लॉक के बीआरसी दफ्तर में तैयार मेरिट लिस्ट में सर्वाधिक अंक पाकर अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता वाले स्कूल का आवंटन कर दिया गया है, जबकि मनपसंद स्कूलों में कक्षा दो से छह तक की सीटें फुल होने के बाद 20 फीसदी यानी 150 के करीब छात्र ऐसे बचे हैं, जिन्हें मनपसंद स्कूल में प्रवेश नहीं मिल पाएगा।

पूरे दिन बीआरसी दफ्तर में मेरिट के आधार पर स्कूल आवंटन की प्रक्रिया की जारी रही। रोहतक ब्लॉक में कक्षा दो से 12वीं तक में सर्वाधिक 2348 आवेदन आए थे। इनमें महज 961 बच्चे ही पास हुए। जबकि 1387 बच्चे फेल हो गए। कक्षा चौथी से सातवीं तक का रिजल्ट ज्यादा अच्छा नहीं आया था। इनमें काफी संख्या में छात्र 55 प्रतिशत अंक नहीं ला पाए थे।

25 अप्रैल को आएगी लिस्ट

बीईओ वीरेंद्र मलिक ने बताया कि हमने नौ टीम बना रखी थी, जिन्होंने पूरे दिन मेरिट के आधार पर स्कूल आवंटन की प्रक्रिया पूरी कराई है। पहली मेरिट लिस्ट में डिमांड वाले स्कूलों में दाखिले पूरे हो गए हैं। सोमवार को अभिभावकों को स्कूल में दाखिले के लिए पत्र जारी किए जाएंगे। द्वितीय चरण की लिस्ट 25 अप्रैल को जारी करेंगे। दाखिले से वंचित रहने वाले बच्चों को हम द्वितीय मेरिट लिस्ट में शामिल करने का प्रयास करेंगे। दाखिले पूरी तरह मेरिट के आधार पर ही दिए जा रहे हैं।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();