; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

134-ए के तहत आज से स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया होगी शुरू

 सुनील शर्मा, तावडू
नियम 134-ए के तहत गरीब तबके के मेधावी बच्चों की दाखिला प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू होगी। इस प्रक्रिया के तहत फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है। विभागीय साइट व बीईओ कार्यालय में फॉर्म उपलब्ध है। 15 अप्रैल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तावडू में परीक्षा होगी।
ड्रॉ को लेकर परीक्षा में 55 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। गरीब तबके के बच्चों का भी उच्च स्तर के निजी स्कूलों में दाखिला हो इसको लेकर सरकार ने शिक्षा नियमावली 134-ए बनाई हुई है। इसके तहत निजी स्कूलों में इन बच्चों का कक्षावार 10 प्रतिशत रिजर्वेशन का प्रावधान है। दाखिले को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन बच्चों को दूसरी से बारहवीं कक्षा तक निजी स्कूलों में दाखिला लेना है वे बीईओ ऑफिस में फॉर्म जमा करें। फॉर्म शिक्षा विभाग की साइट व बीईओ ऑफिस में उपलब्ध है।


ये दस्तावेज जरूरी :
आवेदन फॉर्म के साथ बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल का रिपोर्ट कार्ड, आधार कार्ड , बीपीएल कार्ड या आय प्रमाण पत्र, रिहायश प्रमाण पत्र का संलग्न होना अनिवार्य है।
दो चरणों में ड्रॉ :


2 अप्रैल से 134-ए के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बाद 10 अप्रैल तक फॉर्म जमा होंगे। 12 अप्रैल तक फॉर्म की जांच पूरी होगी। अधूरे दस्तावेज मिलने पर फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा। 15 अप्रैल को परीक्षा होगी। 20 अप्रैल को रिजल्ट घोषित होगा। उसके बाद ड्रॉ प्रक्रिया शुरू होगी।
इन स्कूलों में होगा दाखिला :
चंद्रवती स्कूल, स्प्रिंग डेजी स्कूल, ग्रीन डेल्ज स्कूल, मॉडर्न ¨हद स्कूल खोरीकलां, एसबीडीएम पाड़ा, ¨हद हाई स्कूल, जनता स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्कूल, सर्वोदय स्कूल, न्यू ¨हद स्कूल बिस्सर, विकास स्कूल हसनपुर, लिपिन स्कूल खोरीकलां, रोजलैंड स्कूल जौरासी, विश्वकर्मा स्कूल तावडू, केएलवी राठीवास, गोल्डन बिस्सर, इंदु कलवाड़ी, एमएसडी तावडू, एसडी तावडू, रॉयल छारोड़ा, तबस्सुम नूरपुर, मेवात स्कूल खोरीकलां, ऑर्किड खोरीकलां, एचआर मेमोरियल कोटा, दीपालया स्कूल घुसपेठी, बालाजी मोहम्मदपुर, शील श्रुता विद्या निकेतन मोहम्मदपुर, नेंसी स्कूल तावडू, पैराडाइज खोरीकलां, द्रोणाचार्य स्कूल हसनपुर, जीडी स्कूल तावडू, गोल्डन स्कूल तावडू, मेवात स्कूल सेवका, ओम विद्या मंदिर कलवाड़ी व एसएलपी तावडू।
------------------
नियम 134-ए के तहत दाखिला प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। 10 अप्रैल तक फॉर्म जमा होंगे। जो भी दस्तावेज विभाग ने मांगे हैं उन्हें फॉर्म के साथ अवश्य लगाया जाए।
अनूप जाखड़, डीईईओ।
------------------
पूरी पारदर्शिता से ये प्रक्रिया पूरी होगी। जो वास्तव में योग्य बच्चा होगा उसी का दाखिला होगा। जो बच्चे इस प्रक्रिया से दाखिले के इच्छुक हैं वे टेस्ट की तैयारी करें।

डॉ. दिनेश शास्त्री, डीईओ।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();