जागरण संवाददाता, नूंह :
नियम 134-ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों के लिए
जिले के सभी खंडों में परीक्षा आयोजित की गई। पूर्णतया नकल रहित परीक्षा
संपन्न हुई। जिले के चार खंडों में बनाए गए विभिन्न सेंटरों पर परीक्षा
प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संपन्न हुई। इस परीक्षा में पूरे जिले से
करीब 820 बच्चे बैठे।
जिन्होंने शांतिपूर्वक परीक्षा दी। परीक्षा में 55
प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थी ही ड्रॉ में शामिल होंगे। 20 अप्रैल को
परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। 22 अप्रैल को प्रथम ड्रा निकलेगा तथा
23-26 अप्रैल तक चयनित विद्यार्थियों का स्कूलों में दाखिला होगा। द्वितीय
ड्रॉ 2 मई को निकलेगा व 3-4 मई तक स्कूलों में दाखिला होगा।
बता दें, कि गरीब बच्चों का भी उच्च स्तर के निजी स्कूलों में दाखिला
हो इसको लेकर सरकार ने शिक्षा नियमावली 134-ए बनाई है। इसके तहत निजी
स्कूलों में इन बच्चों का कक्षावार 10 प्रतिशत रिर्जेवेशन का प्रावधान है।
इन सेंटरों पर हुआ परीक्षा का आयोजन :
134 ए के तहत परीक्षाओं के आयोजन के लिए जिले के चारों खंडों में
विभिन्न विद्यालयों में चार सेंटर बनाए गए। नूंह के फिरोजपुर नमक में 278
बच्चों ने परीक्षा दी, जबकि दस बच्चे अनुपस्थित रहे। वहीं तावडू के राजकीय
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 125 बच्चों ने परीक्षा दी और आठ बच्चे
अनुपस्थित रहे। फिरोजपुर झिरका के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर
में 212 बच्चों ने परीक्षा दी और 16 बच्चे अनुपस्थित रहे। पुन्हाना के बाल
वरिष्ठ उच्च विद्यालय में 205 बच्चों ने परीक्षा दी जबकि नौ बच्चे
अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के लिए आए 863 आवेदन :
134 ए की परीक्षा के लिए पूरे जिले से कुल 863 बच्चों ने आवेदन किया
था। इनमें से 820 बच्चों ने 134ए की परीक्षा दी। जबकि 43 बच्चे परीक्षा से
अनुपस्थित रहे।
शांतिपूर्वक आयोजित हुई परीक्षा :
जिले के चार खंडों में सेंटर पर 134 ए की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न
हुई। परीक्षा को सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग ने
पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया। परीक्षा के दौरान केंदों पर बिलकुल शांति
नजर आई। इससे अभिभावक भी संतुष्ट नजर आए।
--------------------
पूरी पारदर्शिता से परीक्षा संपन्न हुई है। परीक्षा को लेकर पुलिस व
प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिला। आगे भी पारदर्शिता जारी रहेगी। जो योग्य
बच्चा होगा वही आगे बढ़ेगा।
अनूप जाखड़, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी।
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();