; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

पुलिस की नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती

नई दिल्ली, 18 अप्रैलः पुलिस नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए हरियाणा राज्य पुलिस विभाग में नौकरियां निकाली गई हैं। विभाग कई पदों पर भर्तियां करने जा रहा है, जिसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन पदों पर भर्तियों के लिए 28 अप्रैल से आवेदन मांगे गए हैं।
इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी इस लिंक पर क्लिक कर हासिल कर सकते हैं।  
पदों की संख्याः हरियाणा पुलिस विभाग जिन पदों पर भर्ती करने जा रहा है उनकी संख्या 7110 है।
पदों के नामः एसआई, जीडी कांस्टेबल।

आरक्षित सीटः इन पदों पर भर्ती करने के लिए 5900 पद पुरुष वर्ग और 1210 पद महिला वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
शैक्षणिक योग्यता: एसआई पद के लिए कम से कम किसा मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होना चाहिए, जबकि कांस्टेबल पद के लिए कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास या समकक्ष होना अनिवार्य है।

आयु सीमाः कांस्टेबल पद के लि 18 से 25 साल और एसआई पद के लिए 21 साल 27 साल रखी गई है।
पे स्केलः एसआई पद के लिए 35400 से 112400 है, वहीं कांस्टेबल के पदों पर 21700 से 69100 है।

आवेदन की तारीखः पुलिस विभाग ने ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तारीख 28 अप्रैल रखी है। इच्छुक उम्मीदवार 28 मई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।  

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();