जागरा संवाददाता, अमृतसर
पंजाब भर में लगभग एक हजार से अधिक ईटीटी व हेड टीचरों के बाद
एंडोर्समेंट के लिए ब्लाक दफ्तरों में बवाल मच गया। सुबह आठ बजे ही दफ्तर
के बाहर स्थानांतरित होने वाले अध्यापक अपने दस्तावेजों के साथ ब्लाक
कार्यालयों के बाहर जुटने शुरू हो गए।
लेकिन 12 बजे तक डीईओ कार्यालय से ही
पत्र दर्ज होकर ब्लाक दफ्तरों में न आने के कारण अध्यापकों में रोष पनपना
शुरू हो गए। बाहरी जिलों में स्कूल स्टेशन ज्वाइन करने वाले अध्यापकों ने
कहा कि कब उनको एंडोर्समेंट व रिली¨वग पत्र मिलेगा और वह जाकर दूसरे जिलों
में स्टेशन ज्वाइन करेंगे। 11 बजे के बाद जब डीईओ दफ्तर से एंडोर्समेंट
पत्र आया तो उसके बाद ब्लाक दफ्तरों में अध्यापकों को रिली¨वग व
एंडोर्समेंट लगा कर रवाना किया गया। यह प्रक्रिया दिन भर चलती रही। इसके
चलते कई अध्यापकों ने एंडोर्समेंट दर्ज होने के बाद लोकल स्कूलों में
ज्वाइन कर लिया।
शिक्षा विभाग ने बीते दिन ईटीटी, मास्टर व लेक्चरर अध्यापकों की
बदलियां थोक में कर दी। इन बदलियों में ईटीटी अध्यापकों की संख्या जिले में
लगभग 70-80 के करीब है। ये सभी अध्यापक अपने अपने ब्लाक दफ्तरों में
एंडोर्समेंट लगवाने के लिए सुबह सवेरे ही पहुंच गए थे। लेकिन एंडोर्समेंट व
रिली¨वग जल्द न मिलने के कारण कई अध्यापकों को परेशानियों का सामना करना
पड़ा। दूसरे जिले में बदल कर गए कुछेक अध्यापक ज्वाइन करने से भी वंचित हो
गए।
इससे पहले डीईओ शिशुपाल कौशल ने अध्यापकों को व्हाट्सएप के जरिये ब्लाक
दफ्तरों में पहुंचने के निर्देश दिए थे। मैसेज में कहा था कि वह डीईओ
दफ्तर न आए बल्कि बीईओ दफ्तर से ही रिली¨वग लेकर अपने अपने स्टेशन जवाइन
करें। इसके बाद ही सभी अध्यापकों ने एंडोर्समेंट पत्र व रिली¨वग पत्र लेने
के लिए बीईओ दफ्तर की रुख किया। जहां पर उन्हें काफी परेशानी हुई। बाद
दोपहर उन्हें रिली¨वग पत्र मिला और उसके बाद ही अध्यापक अपने अपने नए
स्टेशन में ज्वाइन करने के लिए रवाना हुए।
डीईओ ऐलीमेंट्री शिशुपाल कौशल ने कहा कि अध्यापकों की परेशानियां न आए
इसलिए उन्हें डीईओ दफ्तर की बजाय बीईओ दफ्तर भेजा गया था। वहां से वह
रिली¨वग पत्र लेकर अगला स्टेशन जवाइन कर सकते है। डीईओ दफ्तर में
एंडोर्समेंट लगने में कुछ समय तो लगता है। अधिक समय नहीं लगाया गया है। जब
एंडोर्समेंट हो गयी तभी बीईओ दफ्तर में पत्र भेज दिया गया था। अध्यापक तो
बस वैसे ही जल्दबाजी कर रहे थे।
एक पोस्ट पर चार-चार अध्यापकों की तैनाती
मास्टर व लेक्चरार अध्यापकों की बदलियों में शिक्षा विभाग के पत्र में
काफी खामियां पाई गयी। इस पत्र में एक ही पोस्ट पर चार-चार अध्यापक तैनात
करने के आदेश दिए गए है। ऐसा कैसे हो सकता है। स्कूल में एक पंजाबी की
पोस्ट है तो उस पर एक ही पंजाबी पोस्ट का अध्यापक तैनात होगा, चार
अध्यापकों की ज्वाइ¨नग नियमों के विरुद्ध होगी। इसी तरह लेक्चरार की
बदलियों में भी काफी अनियमितता पाई गयी है। इसी तरह एक स्कूल में अंग्रेजी
की पोस्ट पर दो-तीन अध्यापकों को तैनात करने के निर्देश है। यह भी नियम के
खिलाफ है। शिक्षा विभाग को अपने इस नियम को एक बार फिर रिव्यू करना होगा
अन्यथा असमंजस की स्थिति हो जाएगी।
उधर, एक प्रिसंपिल ने अपना नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि
उनके स्कूल में एक पोस्ट पर चार अध्यापकों को तैनात कर दिए गए है। अब वह जो
पहले अध्यापक ज्वाइन करने आएगा। उसको ही ज्वाइन करवाएंगे। चार अध्यापकों
को एक पोस्ट पर ज्वाइन करवाना उनके बस की बात नहीं है।
बाक्स
शिक्षा विभाग गलतियों को दुरुस्त करे
ईटीटी अध्यापक यूनियन के जिला प्रधान अमरबीर सठियाला ने कहा कि
अधयापकों के तबादले में पाई गयी खामियों को शिक्षा विभाग दुरुस्त करे।
अन्यथा अध्यापकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();