चंडीगढ़
- अगर आप किसी सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं और आपने अभी तक शिक्षक दिवस पर
मिलने वाले नेशनल अवार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है तो आपके पास बस अब एक
दिन का ही समय बचा है। नेशनल अवार्ड के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन रविवार
है।
इसके बाद आप आनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे। पहले आवेदन करने की अंतिम
तिथि 30 जून थी। बाद में केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय ने
शिक्षकों की मांग को मानते हुए अवार्ड के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि
को 30 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया था। वहीं, प्राइवेट स्कूलों के
शिक्षकों को सीबीएसई के माध्यम से आनलाइन आवेदन करना था। इसकी अंतिम तिथि
13 जुलाई थी। इस साल सीबीएसई से संबद्ध देश भर के सिर्फ 6 प्राइवेट स्कूलों
के शिक्षकों को ही नेशनल अवार्ड दिया जाएगा।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने
पहली बार इस तरह से शिक्षकों से आनलाइन आवेदन मंगवाए हैं और इसके लिए वेब
पोर्टल 15 जून को ही लांच हुआ है। ध्यान रहे कि केंद्र सरकार के नए
निर्देशों के तहत शिक्षक या स्कूल के प्रिंसिपल खुद ही अपना नामांकन कर
पाएंगे। नामांकन वेब पोर्टल के जरिए होगा। चंडीगढ़ के सरकारी और सरकार से
सहायता प्राप्त (एडेड) स्कूलों के अलावा नवोदय विद्यालय और केंद्रीय
विद्यालय के शिक्षक इस सिस्टम के तहत आवेदन कर पाएँगे। सीबीएसई से संबद्ध
प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों को सीबीएसई के माध्यम से अलग पोर्टल पर आवेदन
करना होगा। इस सिस्टम के तहत हर जिले से 3 शिक्षकों का चयन किया जाएगा और
जिसके बाद हर राज्य से 6 शिक्षक चयनित होंगे। शिक्षकों का मूल्यांकन 100
अंकों के आधार पर होगा।
शिक्षकों को वेबसाइट
http://www.nationalawardtoteachers.com/ पर लॉग इन करना होगा। रजिस्ट्रेशन
करने के बाद पासवर्ड मिलेगा और शिक्षक पासवर्ड और अपने मोबाइल नंबर के
जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर (8130463339)
भी जारी किया है। अगर किसी को आवेदन करने में दिक्कत आती है तो इस
हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी ले सकते हैं।