नोएडा। रक्षाबंधन का त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में भी मुंह बोले भाई-बहन एक दूसरे को राखी बांध रहे हैं।
इसी बीच प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता अभय चौटाला को अपने दिल्ली स्थित आवास पर राखी बांधी। दरअसल हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय चौटाला 25 सितंबर को गोहाना में मनाए जाने वाले ताऊ दीवीलाल के राज्य स्तरीय जयंती समारोह का बसपा सुप्रीमो को निमंत्रण देने गए थे।
इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने बाकायदा तिलक लगाकर चौटाला को राखी बांधी बदले में चौटाला ने उन्हें शगुन भी दिया। आपको बता दें कि इसी वर्ष अप्रैल माह में बसपा और इनेलो के बीच गठबंधन हुआ था। गठबंधन के दिन ही अभय चौटाला ने मायवती को अपनी बहन बताते हुए उन्हें 2019 में प्रधानमंत्री बनाने के अपने संकल्प की जानकारी दी थी। इस गठबंधन पर भाजपा व कांग्रेस के नेताओं ने सवाल उठाते हुए दावा किया कि चुनाव से पहले ही यह गठबंधन टूट जाएगा। बसपा और इनेलो के गठबंधऩ के बाद यह पहला मौका होगा जब 25 सितंबर को बसपा सुप्रीमो मायावती और अभय चौटाला दोनों एक मंच से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
आपको बता दें कि इंडियन नेशनल लोकदल हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी है। इस समय हरियाणी की विधानसभा में उसके 31 विधायक हैं। जबकि हिसार और सिरसा लोकसभा सीटों से दो सांसद हैं। इनमें एक सांसद इनेलो मुखिया चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के पोते दुष्यंत चौटाला हैं, जो हिसार से सांसद होने के साथ ही 16वीं लोकसभा के सबसे कम उम्र के सांसद हैं। दूसरे सांसद चरण जीत सिंह रोड़ी हैं जो सिरसा से सांसद हैं। पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश चौटाला व उनके बड़े बेटे अजय चौटाला जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में इस समय 10 साल की सजा काट रहे हैं।
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();