; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

छह महीने से महिला टीचर को नहीं मिला वेतन, ट्वीट करके सलमान खान से मांगी मदद, बोली...

वेतन न मिलने से परेशान एक टीचर ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने ट्वीट के जरिए अपनी पूरी व्यथा साझा की। दरअसल, पंजाब शिक्षा विभाग में तैनात एसएसए व रमसा टीचरों को छह महीने से वेतन नहीं मिला है।
इसका खामियाजा टीचरों और उनके परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। टीचर उधार लेकर अपने परिवार पाल रहे हैं। कई टीचरों के बच्चों की पढ़ाई भी इस चक्कर में प्रभावित होना शुरू हो गई है। इससे परेशान चल रही एक टीचर ने अब बॉलीवुड स्टार सलमान खान से मदद की गुहार लगाई है। टीचर पंजाब के मोहाली की रहने वाली है।
टीचर ने ट्विटर के जरिए सलमान खान से मदद मांगी है। टीचर का कहना है कि उन्हें छह महीने से वेतन नहीं मिल पाया है, जबकि उनका बेटा विदेश में उच्च स्तरीय पढ़ाई करने के लिए गया है। इस समय बेटे की फीस भरनी है। फीस भी उनके लिए मुसीबत बनी हुई है। उनके बच्चे की पढ़ाई प्रभावित न हो। ऐसे में उनकी सहायता की जाए।

पंजाब में एसएसए और रमसा टीचरों की कुल संख्या करीब 8696 है। एसएसए टीचरों को जहां चार महीने से सैलरी नहीं मिली, वहीं रमसा टीचर छह महीने से वेतन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। एसएसए व रमसा टीचर यूनियन के सूबा कन्वीनर रामभजन चौधरी ने बताया कि रमसा व एसएसए टीचरों की सैलरी पंजाब सरकार व केंद्र सरकार द्वारा मिलकर दी जाती है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();