; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

134ए की दूसरी सूची में 49 में से 12छात्रों ने लिया दाखिला

कलायत | 134ए में प्रवेश दिलाने के लिए जारी की गई दूसरी सूची के अनुसार प्रवेश की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो रही है। इस बार आवेदन करने से लेकर प्रवेश दिलाने तक प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रखने के लिए इस बार सभी कार्य ऑनलाइन किए गए ताकि किसी भी अभिभावक व छात्र को कोई भी शिकायत न रहे।
नोडल अधिकारी मंजीत भट्ट ने बताया कि प्रथम सूची में कलायत खंड के 369 बच्चों को शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल अलॉट किए गए थे। इन सूची में से केवल मात्र 87 बच्चों ने ही विभिन्न स्कूल में प्रवेश लिया। अब शिक्षा विभाग द्वारा गत 8 जून को जारी की गई दूसरी सूची में कलायत खंड के 49 छात्रों को स्कूल अलाट कर उन्हें 20 जून तक संबंधित स्कूलों में प्रवेश लिए जाने के बारे कहा था जबकि प्रवेश प्रक्रिया खंड शिक्षा अधिकारी को ानी थी। प्रवेश के लिए निर्धारित तिथि अब समाप्त होने में एक दिन शेष है जबकि इस सूची के अनुसार भी केवल मात्र 12 छात्रों ने ही प्रवेश लिया है। शिक्षा विभाग द्वारा दूसरी सूची 8 जून को उस समय घोषित की गई जब स्कूलों में ग्रीष्मावकाश चल रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी किए हुए है कि छुट्टियों के दौरान ही संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को अपने कार्यालय में ही निजी स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया को पूरी करने वाले कर्मचारी को बुला इसे न केवल पूरा किया जाना है बल्कि रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर भी प्रेषित की जानी है। खंड कार्यालय द्वारा प्रवेश दिलाने का कार्य तो किया जा रहा है मगर न तो पहली सूची के अनुसार समुचित संख्या में छात्रों ने प्रवेश लिया अब जबकि प्रवेश के लिए निर्धारित तारीख में एक दिन ही शेष है, मगर इस सूची के अनुसार भी कुछ ही बच्चों ने प्रवेश लिया है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();