; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

134ए : तीसरा ड्राॅ नहीं निकला तो अभिभावकों ने विधायक के कार्यालय पर किया प्रदर्शन

134ए के तहत मंगलवार काे तीसरा ड्राॅ नहीं निकलने पर अभिभावकों का सब्र का बांध टूट गया। वह जीटी राेड स्थित लाल बत्ती चाैक पर सड़क पर बैठ गए अाैर जाम लगा दिया। 10 मिनट बाद माैके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सांत्वना दिलाकर उन्हें सड़क से उठा दिया।
इसके बाद अभिभावकों ने शहरी विधायक राेहिता रेवड़ी के कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। विधायक की तरफ से आश्वासन मिलने के बाद ही वह शांत हुए।

134ए के तहत अभी भी करीब 800 बच्चे हैं, जाे दाखिले से वंचित रह गए हैं। विभाग की तरफ से 28 मार्च से ही दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, लेकिन शिथिल कार्यप्रणाली के कारण जून माह के अंत तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी नहीं हाे सकी है। पिछले दिनाें नई अनाज मंडी में अायाेजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री के सामने बच्चाें ने प्रदर्शन किया ताे शिक्षा विभाग के डीईअाे ने उन्हें भराेसा दिलाया कि 25 जून काे तीसरा ड्राॅ निकाला जाएगा। इसके चलते मंगलवार सुबह नाै बजे ही अभिभावक लाल बत्ती चाैक स्थित बीईअाे कार्यालय में पहुंच गए। दाेपहर 12 बजे वह अधिकारियों के अाॅफिस में चक्कर लगाते रहे, लेकिन किसी भी अधिकारी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके चलते वह लालबत्ती चाैक पर पहुंच गए। यातायात बाधित कर वह सड़क पर बैठ गए। न्याय दिलवाने की मांग करने लगे। सूचना पर सिटी डीएसपी सतीश कुमार फाेर्स के साथ माैके पर पहुंच गए। उन्हाेंने जल्द ही वहां से हटा दिया। वहां से अभिभावक 2 जमा 5 मुद्दा जनअांदाेलन संगठन के जिलाध्यक्ष साेकेंद्र बालियान के साथ सेक्टर-11/12 स्थित विधायक राेहिता रेवड़ी के कार्यालय पर पहुंच गए। विधायक के नहीं मिलने पर उनके पीए ने मामले काे सुना। विधायक काे अवगत करा दिया। पीए ने भराेसा दिलाया कि जल्द ही दाखिले की प्रक्रिया काे पूरी कराने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात की जाएगी। इस अवसर पर रघुनाथ, अमित कुमार, जगजीत सिंह, जितेंद्र कुमार, शशि कुमार, अर्चना, कविता, नीरू, लीना, अवजिंदर कौर, किरन, सोनिया, शीतल, वीना, अंजू, निशा, मीनू, सुमन आदि मौजूद रहीं।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();