; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

63 कर्मचारियों को सीपीएफ से पुरानी पेंशन स्कीम का ऑप्शन देने का एक और चांस

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की कार्यकारिणी परिषद (ईसी) की बुधवार को हुई बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह कार्यवाह डॉ. प्रीतम को डॉ. बीआर अंबेडकर अध्ययन केंद्र में सहायक निदेशक नियुक्त किया गया। उनकी भर्ती का लिफाफा जब बैठक में खुला तो दो ईसी सदस्यों ने लिखित में इसपर आपत्ति जताई।
आपत्ति जताने वाले ईसी सदस्य डॉ. अनिल गुप्ता और डॉ. सुमन सिंह ने कहा कि केयू में क्लर्क, असिस्टेंट रजिस्ट्रार और असिस्टेंट प्रोफेसर सभी पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ली जाती है। ऐसे में डॉ. अंबेडकर अध्ययन केंद्र के सहायक निदेशक पद पर असिस्टेंट प्रोफेसर के ग्रेड में नियुक्ति के लिए कोई लिखित परीक्षा क्यों नहीं है। इस पद के लिए भी लिखित परीक्षा होनी चाहिए। लेकिन ईसी की बैठक में दोनों सदस्यों की आपत्ति को दरकिनार कर आरएसएस के विभाग सह कार्यवाह डॉ. प्रीतम की नियुक्ति पर ईसी ने सहमति जता दी।

दो महीने में पूरी कर दी भर्ती : केयू प्रशासन की ओर से डॉ. बीआर अंबेडकर अध्ययन केंद्र के एक सहायक निदेशक पद के लिए 14 अक्टूबर 2019 तक विज्ञापन संख्या 2/2019 के तहत आवेदन मांगे गए। जिसका ग्रेड पे विज्ञापन में 57700 रुपए यूजीसी के साथ एकेडमिक लेवल 10 दिया गया। विज्ञापन में भी इसे असिस्टेंट प्रोफेसर के ग्रेड का बताया गया है।

1995 से पहले सेवानिवृत्त कर्मियों का मानदेय किया फिक्स

63 कर्मचारियों को सीपीएफ से पुरानी पेंशन स्कीम का ऑप्शन देने का एक और चांस

बैठक में ईसी सदस्यों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मानदेय को अनुमोदित किया। हरियाणा सरकार ने एक अप्रैल 1995 से पहले सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का मानदेय 19 सितंबर 2019 को निर्धारित किया था। इसके तहत प्रोफेसर, परीक्षा नियंत्रक, रीडर एवं उप-कुलसचिव का मानदेय 30 हजार रुपए प्रतिमाह, लेक्चरर, मेडिकल आफिसर, सहायक कुलसचिव को 25 हजार, ग्रुप सी के कर्मचारियों को 11 हजार और ग्रुप डी कर्मियों के लिए छह हजार रुपए निर्धारित किया था। इससे उन कर्मचारियों को लाभ मिलेगा जो किसी प्रकार की पेंशन से वंचित रह गए थे। कार्यकारिणी परिषद ने सेवा के दौरान कर्मचारियों की मृत्यु होने पर हरियाणा सरकार के नियमों का अनुमोदन किया। कार्यकारिणी परिषद ने केयू के 63 कर्मचारियों को सीपीएफ से पुरानी पेंशन स्कीम का ऑप्शन देने का एक और चांस देने का भी फैसला लिया। परिषद ने डीन कमेटी द्वारा प्रस्तावित पार्ट टाइम शिक्षकों को शिक्षण कार्य देने संबंधी मानदेय एवं अन्य नियमों को अनुमोदित किया। कार्यकारिणी परिषद ने इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रो. अनिल वोहरा के डीन रिसर्च एंड डिवेलपमेंट की नियुक्ति को एक और वर्ष की मंजूरी दी।

आवेदक कोर्ट जाने को तैयार

डॉ. बीआर अंबेडकर अध्ययन केंद्र में सहायक निदेशक पद पर हुई इस भर्ती को लेकर कई आवेदक कोर्ट में जाने की तैयारी में हैं। इस भर्ती में लिखित परीक्षा न लेकर पारदर्शिता को ताक पर रखा है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण चीजें हैं जो असिस्टेंट प्रोफेसर के ग्रेड पे के लिए देखी जाती हैं लेकिन इस भर्ती में उन्हें दरकिनार किया गया।

इन शिक्षकों को मिली प्रमोशन : करियर एडवांस स्कीम सीएएस के तहत इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिड एंड ऑनर्स स्टडीज के शिक्षक डॉ. ज्ञान चहल को एसोसिएट प्रोफेसर, लाइब्रेरी एंड इंफॉरमेशन साइंस के शिक्षक व कुटा प्रधान डॉ. संजीव शर्मा को एसोसिएट प्रोफेसर, फिजिक्स विभाग के शिक्षक राजेश खरब को प्रोफेसर व बायोकेमिस्ट्री विभाग की शिक्षिका डॉ. रंजन गुप्ता को प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत करने को मंजूरी दी। इसके साथ बायोटेक्रोलॉजी विभाग के शिक्षक डॉ. रमन सैनी, विधि विभाग की शिक्षिका डॉ. सुशीला चौहान, इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के शिक्षक डॉ. अवनीश वर्मा, डॉ. सुरेंद्र व डॉ. जयपाल को एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति दी गई। ईसी ने स्वामी देवी दयाल कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस, गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ गल्र्स पलवल को प्रोवीजनल एफिलेशन प्रदान की। राजनीति विभाग के अध्यक्ष डॉ. विकास सभ्रवाल की विभागाध्यक्ष की नियुक्ति को एक्सटेंशन दी गई। इसके साथ ही कार्यकारिणी परिषद ने शिक्षकों की नियुक्ति के नियमों का भी अनुमोदन किया।

नियमानुसार हुई सहायक निदेशक पद पर भर्ती

केयू प्रवक्ता डॉ. अशोक शर्मा ने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर अध्ययन केंद्र में सहायक निदेशक पद पर भर्ती नियमानुसार और विज्ञापन की शर्तों के अनुसार ही हुई है। उन्होंने कहा कि ईसी के सदस्यों ने इस भर्ती को मंजूर किया है। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();