; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

CBSE करेगा स्कूली शिक्षकों व विद्यार्थियों के फिटनैस की जांच, दी जाएगी रेटिंग

कैथल (महीपाल): सी.बी.एस.ई. अब स्कूली विद्याॢथयों व उनके शिक्षकों के स्वास्थ्य व फिटनैस को जांचेगा। इसके लिए बोर्ड द्वारा 3 स्टार व 5 स्टार रेटिंग दी जाएगी। 
बोर्ड यह फिट इंडिया वीक के आयोजन उपरांत कर रहा है। खेल मंत्रालय की ओर से तैयार रूपरेखा में रेटिंग का आधार स्कूल में बच्चों और शिक्षकों के फिटनैस को लेकर संजीदगी और खेल गतिविधि के संचालन को बनाया गया है।   सी.बी.एस.ई. की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि फिट इंडिया मूवमैंट को और आगे बढ़ाते हुए अब फिजीकल फिटनैस की पढ़ाई भी होगी।

इसका अभ्यास भी कराया जाएगा। सभी स्कूलों को इसी 31 दिसम्बर तक फिट इंडिया स्टार रेटिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिन स्कूलों खेल शिक्षक फिट होंगे, जहां खेल ग्राऊंड में 2 या इससे अधिक खेल खेले जा सकते हैं, जो रोज सभी कक्षाओं को एक-एक फिजीकल एक्टिविटी हो रही है और जिन स्कूलों के छात्र रोज 60 मिनट शारीरिक परिश्रम में बिताते हैं, उनको फिट इंडिया स्कूल की कैटेगरी में रखा जाएगा।

ऑनलाइन करना होगा आवेदन
फिट इंडिया स्कूल की रेटिंग के लिए स्कूलों को खुद को सर्टीफाई करते हुए वैबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद स्कूल को ऑनलाइन सर्टीफिकेट दिया जाएगा। यही नहीं इन स्कूलों को लोगो और फ्लैग इस्तेमाल करने की इजाजत भी होगी। 31 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();