; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

अवसर एप : बच्चे कैसे दे परीक्षा, विकल्प खत्म

 हिसार। कक्षा तीसरी से 11वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए अवसर एप पर ली जाने वाली परीक्षा पहेली बनकर रह गई है। क्योंकि पोर्टल पर परीक्षा देने का विकल्प ही खत्म कर दिया गया है। जिस कारण विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पा रहे

हैं। विशेष बात यह है कि विकल्प खत्म करने से संबंधित न तो कोई आदेश दिए गए हैं और न ही किसी तरह की सूचना जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को भेजी गई है। बीच मझधार में फंसे शिक्षकों को मजबूरन अपने स्तर पर परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ रही हैं। गौरतलब है कि शनिवार को 7वीं और 8वीं कक्षा का हिंदी व गणित विषय का पेपर था, लेकिन विकल्प खत्म होने से विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए। सोमवार को 6 व 7वीं कक्षा का सामाजिक विज्ञान, संस्कृत व पंजीबी-उर्दू विषय की परीक्षा है।

व्हाट्सएप ग्रुप पर स्थगित की सूचनाएं हो रही वायरल
शिक्षकों ने बताया कि उनके व्हाट्सएप ग्रुपों में अवसर एप पर ली जाने वाली परीक्षाओं को स्थगित करनेे की सूचनाएं वायरल हो रही हैं। जबकि किसी ने अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अगर परीक्षा लेना चाहे तो पोर्टल पर विकल्प खत्म हो चुका है और किसी तरह की जानकारी न होने पर परीक्षा को रोका जाना भी गलत है।

तकनीकी खामियों को दुरुस्त करें शिक्षा निदेशालय
हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के जिला प्रधान राज सिंह मलिक ने बताया कि सही सूचनाएं न मिलने से अवसर एप पर ली जाने वाली परीक्षा को लेकर विद्यार्थी-शिक्षक-अभिभावक असमंजस में हैं। विकल्प खत्म कर दिया गया है। शिक्षा निदेशालय को तकनीकी खामियों को दुरुस्त करना चाहिए। ताकि कोई भी परेशानी का सामना न करें।
अवसर एप से संबंधित तकनीकी खामियों को लेकर संबंधित नोडल अधिकारी से रिपोर्ट लूंगा। उसके बाद ही आगामी निर्णय लिया जाएगा।
- अंशज सिंह, डायरेक्टर जनरल, मौलिक शिक्षा निदेशक, पंचकूला।   

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();