; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

जानिए कब जारी होगा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम 2021, यहां जानें पूरी जानकारी

 नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम 2021 (Haryana Teacher Eligibility Test, HTET 2021) जल्द जारी किया जाएगा। हालांकि यह कब घोषित होगा, इस संबंध में बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (Board of School Education, Haryana, BSEH) ने की कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन पिछले वर्षों के परिणाम जारी होने के आधार पर उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट जल्द ही घोषित हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर पिछले वर्षों के परीक्षा और उनके परिणामों का विश्लेषण किया जाता है, तो अलग-अलग पैटर्न रहे हैं। इसके तहत, साल 2019 में परीक्षा 16 और 17 नवंबर, 2019 को हुई थी, जबकि परिणाम 09 जनवरी, 2020 को घोषित किए गए थे। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 में, एचटीईटी परीक्षा 02 और 03 जनवरी, 2021 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 21 जनवरी, 2021 यानी परीक्षा के 18 दिन बाद जारी किया गया था तो। इसी आधार पर, उम्मीदवार परीक्षा के 18 दिनों के बाद यानी 03 जनवरी, 2022 को HTET परिणाम 2021 जारी होने की उम्मीदवार कर रहे थे। लेकिन अभी तक बोर्ड ने इस संबंध में कोई अपडेट नहीं दिया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे नतीजों से जुड़ी सही और सटीक तारीख की जांच करने के लिए केवल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://haryanatet.in/ पर विजिट करते रहें।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();