; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

ब्लॉक स्तर पर बनेंगे एचटेट परीक्षा के केंद्र

भिवानी : आगामी 14 व 15 नवंबर को होने वाली हरियाणा पात्रता परीक्षा के लिए ब्लाक स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। घरेलू जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने के लिए बवाल मचाने वाले जिलों के पुरुष उम्मीदवारों को अभी भी दूसरे जिलों में ही परीक्षा देने के लिए जाना पड़ेगा। 
सूत्र बताते हैं कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिलों में ब्लाक स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाने का फैसला किया है। हालांकि जिन सात जिलों में परीक्षा केंद्र पिछली बार नहीं बनाए गए थे, उनमें इस बार महिलाओं के लिए हर हाल में घरेलू जिलों में ही सेंटर बनाए जाएंगे। लेकिन इन जिलों के पुरुष उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों की कमी के चलते आस-पास के जिलों में बैठाए जाने की तैयारी चल रही है। एचटेट में सीबीटी (कम्प्यूटर आधारित टेस्ट)के लिए आवेदन करने वाले करीब 40 हजार उम्मीदवारों को घरेलू जिलों में परीक्षा देने का लाभ नहीं मिलेगा। इनको दिल्ली, चंडीगढ़ व बाहर बनाए गए परीक्षा केंद्रों में ही एचटेट देना होगा। 
फिर न बदलनी पड़े एचटेट की तिथियां 
भले ही प्रदेश सरकार ने 14 व 15 नवंबर को हरियाणा पात्रता परीक्षा के संचालन के लिए तिथियां घोषित कर दी हों पर एचटेट की तिथियां बदलनी पड़ सकती हैं। सूत्र बताते हैं कि शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने भी इस तिथि पर एचटेट नहीं करवाने की सिफारिश की थी। इसके पीछे तर्क यह था कि 7 नवंबर को प्रदेश में पंचायती राज चुनाव को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आना है। इस फैसले के बाद कभी भी दोबारा से चुनावों को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है और एचटेट की दोबारा से तिथियां बदलनी पड़ सकती हैं।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();