; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

डीएड कॉलेजों को राेजाना ऑनलाइन भेजनी होगी विद्यार्थियों की हाजिरी

डीएड कॉलेजों को राेजाना ऑनलाइन भेजनी होगी विद्यार्थियों की हाजिरी
फर्जीवाड़ा करने वाले कॉलेज की मान्यता होगी रद्द हरियाणा में जेबीटी विद्यार्थी अब फरलो नहीं मार सकेंगे और ही कॉलेज प्रबंधन इसकी छूट दे सकेंगे। स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी ) की ओर से तैयार की गई नई गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में सभी डीएड काॅलेजों को अब अपने यहां पढ़ने वाले जेबीटी विद्यार्थियों की हाजिरी प्रतिदिन ऑनलाइन विभाग को भेजनी होगी।
शिक्षा विभाग की ओर से नई गाइडलाइन के बारे में सभी डीएड कॉलेजों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से इस बात पर भी गंभीरता से ध्यान दिया गया है कि कोई डीएड कॉलेज हाजिरी अपलोड करने में फर्जीवाड़ा करे। शिक्षा विभाग की विशेष जांच टीमें कॉलेजों का निरीक्षण करेंगी और इस दौरान यदि फर्जी हाजिरी अपलोड हुई पाई जाती है तो संबंधित कॉलेज की मान्यता रद्द करने में विभाग गुरेज नहीं करेगा।
एससीईआरटी के ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करवाने के निर्देश के पीछे डीएड के खराब रिजल्ट को बड़ा कारण माना जा रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार कई प्राइवेट कॉलेज अपने यहां विद्यार्थियों को एडमिशन देते हैं और उनसे कई गुना फीस लेकर कॉलेज आने की रियायत दे देते हैं। विद्यार्थी कॉलेज जाते नहीं और ऐसे में सीधा असर डीएड के रिजल्ट पर पड़ता है।
इसी को देखते हुए जहां आनॅलाइन हाजिरी भेजने के निर्देश कॉलेजों को दिए गए हैं वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों के लिए भी सख्त हिदायत जारी की गई है कि यदि वे लगातार गैरहाजिर रहते हैं तो उनके नाम काट दिए जाएंगे और परीक्षा से भी वे वंचित रखे जाएंगे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();