; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

विस सत्र तक अफसर एवं कर्मी नहीं ले सकेंगे अवकाश

रोहित गेरा, सिरसा :हरियाणा के विभिन्न विभागों के कार्यालयों, बोर्ड, निगमों में काम करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी विधानसभा सत्र तक अवकाश नहीं ले सकेंगे, क्योंकि हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव द्वारा तमाम सरकारी कार्यालयों में एक पत्र भेजा गया है।
बता दें कि हरियाणा विधान सभा का आगामी अधिवेशन 30 नबंवर दोपहर बाद दो बजे बुलाया गया है। पत्र के अनुसार अधिवेशन की तैयारी तथा अधिवेशन के दौरान कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चत होनी चाहिए। काई भी अधिकारी एवं कर्मचारी बिना समक्ष प्राधिकारी की पूर्व स्वीकृति के अवकाश पर न जाने के आदेश दिए गए है। इतना ही नहीं यदि किसी का अवकाश लेना अति आवश्यक है तो केवल अपरिहार्य कारणों की दृष्टिगत ही वे अवकाश ले सकते है। पत्र के मिलते ही बोर्डो एवं निगमों के प्रबंध निदेशकों ने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को इसकी जानकारी देनी शुरू कर दी है। कुछेक कर्मचारियों की जुबां से सरकार विरोधी स्वर भी गूंजने लगे है।
बॉक्स मुख्यालयों पर ही रहेंगे अफसर
इसके साथ ही मुख्य सचिव द्वारा बोर्डो एवं निगमों के प्रबंध निदेशकों यह भी आदेश दिए गए है कि विधानसभा के अधिवेशन संबंधी कार्य की तैयारी एवं अधिवेशन के दौरान कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी दौरे पर न जाएं और मुख्यालयों पर ही रहें।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();