; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

वेतन न मिलने से कंप्यूटर शिक्षक निराश

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : दो वर्र्षो से वेतन के लिए जद्दोजहद कर रहे प्रदेश के कंप्यूटर शिक्षकों को एक बार फिर से बुरे दिन देखने पड़ रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि निजी कंपनियों से छुटकारा पाने और वेतन को लेकर शिक्षकों ने पिछले दिनों न जाने कितनी बार लाठी खाई। शिक्षकों के आठ माह से लगातार चल रहे आंदोलन को देखते हुए खट्टर सरकार ने शिक्षकों को निजी कंपनियों से छुटकारा तो दिलवा दिया।
मगर वेतन को लेकर कंप्यूटर शिक्षक आज भी सड़क पर आने को मजबूर हैं। हालांकि सरकार ने सितंबर माह में शिक्षकों को स्कूलों में नियुक्ति के साथ साथ वेतन की समस्या को देखते हुए आगामी मार्च 2016 तक बजट पहले ही शिक्षा विभाग को जारी कर दिया था। मगर विभाग की लापरवाही इन शिक्षकों पर इस कदर हावी है कि पैसा होने के बावजूद इनको अब तक वेतन मिलना भी शुरू नहीं हुआ। कंप्यूटर शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश नैन का कहना है कि बार-बार कहने पर भी विभाग वेतन जारी नहीं कर रहा है। जिससे शिक्षकों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। जिसको लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से बातचीत करने की तैयारी है।
सुरेश के मुताबिक प्रदेश में कंप्यूटर शिक्षकों के कुल 3503 पद हैं। मगर पूर्व कार्य कर रहे केवल 2400 शिक्षकों ने स्कूल ज्वाइन किया है जिससे करीब 1100 पद अब भी रिक्त हैं। सरकार ने सितंबर माह में खाली रहे पदों पर नए आवेदन मागे थे। मगर अब तक भर्ती की कोई प्रकिया शुरू नहीं हुई, जबकि आगामी मार्च में शैक्षिक सत्र समाप्ति को है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();