; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

9455 नवचयनित जेबीटी शिक्षकों की होगी जल्द नियुक्ति , चयनित जेबीटी ने जताया सरकार का आभार

9455 नवचयनित जेबीटी शिक्षकों की होगी जल्द नियुक्ति , चयनित जेबीटी ने जताया सरकार का आभार। हाई कोर्ट ने नियुकित पे लगी रोक हटाई
प्रदेश के शिक्षा विभाग में चयनित 9455 जेबीटी शिक्षकों की नियुक्तियां हाईकोर्ट द्वारा लगाई रोक के चलते लम्बे समय से अटकी पड़ी थी । हाईकोर्ट ने नरेश कुमार व अन्य द्वारा दायर याचिका में भर्ती में चयनित 9455 उम्मीदवारों की नियुक्तियों पर रोक लगा रखी थी ।
19 महीने से नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनित जेबीटी को वीरवार को तब बड़ी राहत मिली जब हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में सीएफएसएल ने अपनी जाँच रिपोर्ट में इनकी भर्ती के रिकार्ड को सही बताया और केस पर लम्बी बहस के बाद हाई कोर्ट ने भर्ती को सही करार देते हुए भर्ती के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया । इससे अब इन 9455 चयनित जेबीटी उम्मीदवारों की जल्द नियुक्ति की राह खुल गई है
गौरतलब है कि 29 मार्च 2015 को मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर ने इन्हें जल्द नियुक्ति देने का वादा किया था। लेकिन मामले के क़ानूनी प्रक्रिया में उलझने से नियुक्तियों लटकी रही। पात्र अध्यापक संघ के जिला प्रधान नवीन शर्मा व् प्रवक्ता सर्वप्रीत सन्धु ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि सरकार ने अपने वादे के अनुसार इस भर्ती को सिरे चढ़ाने के लिए भरपूर प्रयास किया तथा अब सरकार अपने वादे के अनुरूप इसी महीने नियुक्ति देने जा रही है जिले के सभी 206 नवचयनित ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व शिक्षामंत्री का धन्यवाद किया । हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव पिछले 1 साल से इन 9455 जेबीटी उम्मीदवारों व भाजपा सरकार के मध्य एक सेतु का कार्य कर रहे है और उन्होंने ही इन उम्मीदवारों को भरोसा दिया था कि भाजपा सरकार बदले की भावना से कोई काम नही करेगी व इनको जल्द नियुक्ति देगी .
इस खबर के मिलते ही प्रदेश भर के चयनित जेबीटी में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है . जिले से भी चयनित जेबीटी ने लड्डू बांटकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();