; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

3 अप्रैल को जींद की जाट धर्मशाला में महत्व पूर्ण बैठक

दोस्तों नमस्कार , हाई कोर्ट द्वारा नव चयनित जे बी टी अध्यापको की नियुक्ति पर लगी रोक हटने पर और MA 2 न वाले सारे केस खारिज होने पर आप सभी साथियो को बहुत बहुत बधाई ।साथियो अपने वादे के अनुसार मनोहर सरकार ने अपना जम कर साथ दिया। और हाई कोर्ट में मजबूती से पैरवी करते हुए आपको
जीत दिलवाई । हम जल्द ही माननीय मुख्य मंत्री जी ,माननीय शिक्षा मंत्री जी और हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव जी को सम्मानित करेंगे और उन सब का आभार प्रकट करेंगे । हालांकि फैसला आने के बाद हम इनसे मिले और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग भी की। सभी ने जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करवाने का भरोसा भी दिया। साथियो हम सब बेहद उत्साहित हैं और आपको जल्द ही सरकारी विद्यालयो में देखना चाहते है। कुछ लोगो को ये ख़ुशी हजम नहीं होगी वो अभी भी सपने ले रहे है की अभी तो डबल बेंच और सुप्रीम कोर्ट के हमारे खिलाफ जाने की योजना बना रहे है । पात्र अध्यापक संघ हरियाणा की तरफ से मै उनको बताना चाहता हूँ कि वे सपने देखना छोड़ दे। हम उनके मंसूबो को कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे। आपके हक को कोई नहीं छीन पायेगा ये हमारा वादा है आपसे। साथियो पास की एक बहुत ही महत्व पूर्ण बैठक 3 अप्रैल को जींद की जाट धर्मशाला में होगी जिसमे आप सभी जे बी टी अध्यापक सादर आमन्त्रित है कुछ ख़ास बाते भी आपको बतानी है जो बेहद जरुरी है । पास के सभी जिला प्रधान खंड प्रधान और राज्य कार्यकारिणी की पूरी सेना आपको मुबारकबाद देने जींद पहुंचेगी ।बाकि सारी बाते मीटिंग में । जय पास।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();