; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

स्कूल समय में मोबाइल का प्रयोग किया तो होगी शिक्षक पर कार्रवाई

अब सरकारी स्कूलों के अध्यापक स्कूल समय में मोबाइल का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में सभी खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों और स्कूल मुखियाओं को आदेश जारी किया है। स्कूल समय में मोबाइल का प्रयोग करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डीईईओ को सूचनाएं मिल रही थी कि स्कूल समय में अध्यापक मोबाइल का प्रयोग करते हैं। इतना ही नहीं अध्यापक वाट्सएप और फेसबुक जैसी सोशल गतिविधियों में मशगूल भी रहते हैं। इस कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। ऐसे में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डा. यज्ञदत्त वर्मा ने संज्ञान लेते हुए तुरंत आदेश जारी किए।

उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूल समय में कोई भी अध्यापक अब मोबाइल या सोशल मीडिया का प्रयोग नहीं करेगा।

सोशल मीडिया इस्तेमाल करते थे शिक्षक: डीईईओ

स्कूलमें कक्षा के दौरान यदि अध्यापक मोबाइल का प्रयोग करेगा तो बच्चों की पढ़ाई खराब होगी। सूचनाएं मिल रही थी कि अध्यापक आजकल सोशल मीडिया का प्रयोग कक्षा के दौरान भी करते हैं। इसलिए अब आदेश जारी किए हैं कि अध्यापक क्लास के दौरान मोबाइल का प्रयोग नहीं करेगा। यदि ऐसा करते हुए पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी’’ डाॅ.यज्ञदत्त वर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सिरसा
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();