; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

JBT : एक सप्ताह में नियुक्ति नहीं दी तो जोरदार आंदोलन

जागरण संवाददाता, पंचकूला : चयनित जेबीटी की नियुक्ति की माग को लेकर प्रदेश भर से राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने सेक्टर-5 के रैली ग्राउंड में जमकर नारेबाजी की और सरकार को नियुक्ति के लिए एक सप्ताह का समय दिया। संघ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद ठाकरान ने कहा कि शिक्षा विभाग में पिछले 4 साल से 16000 से ज्यादा जेबीटी के पद रिक्त पड़े हैं।
जिससे शिक्षण कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है। उनका कहना है कि शिक्षकों की कमी से शिक्षा के स्तर में निरन्तर गिरावट आ रही है और सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में भारी गिरावट आ रही है। पिछले 20 महीनों से हजारों चयनित जेबीटी नियुक्ति के इंतजार में मानसिक रूप से परेशान है।
एक माह हो गया, अब तक सरकार ने नहीं ली सुध
31 मार्च 2016 तक नियुक्ति पर स्टे लगा हुआ था तो विभाग द्वारा नियुक्ति न देना समझ में आता था, लेकिन याचिका खारिज होने के बाद भी 1 महीने से ज्यादा का समय बीत गया है। मुख्यमंत्री द्वारा चयनित जेबीटी को नियुक्ति देने के निर्देश दिए जाने के बावजूद भी विभागीय अधिकारी ढुलमुल रवैया अपना रहे है। जिसे संघ बर्दास्त नहीं करेगा। संघ के महासचिव दीपक गोस्वामी ने कहा कि चयनित जेबीटी के हस्ताक्षर वेरिफिकेशन की प्रक्त्रिया भी कछुआ चाल से चल रही है। जिससे सभी चयनित जेबीटी को नियुक्ति के लिए बेवजह इंतजार करना पड रहा है।
सेक्टर-5 में दी थी घेराव की चेतावनी
जबकि विभाग अतिरिक्त एक्सपर्ट की सेवाएं लेकर ये वेरिफिकेशन का कार्य 20-25 दिन में पूरा करवा सकता है। नियुक्ति में देरी की वजह से चयनित शिक्षकों को भारी मानसिक परेशानी व आर्थिक तंगी का शिकार होना पड़ रहा है। शिक्षकों की भारी उपस्थिति व घेराव की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने सेक्टर 5 स्थित व्यापक प्रबन्ध किए हुए थे। पुलिस सुरक्षा के बीच मौलिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक वीरेंद्र दहिया धरना स्थल पर पहुंचे। निदेशक ने विभाग द्वारा नियुक्ति को लेकर आश्वासन दिया है।
बड़ी संख्या में पुलिस बल ने संभाला मोर्चा

इसके साथ साथ संघ ने शिक्षा विभाग को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चयनित जेबीटी को नियुक्ति देने की माग की है, साथ ही नियुक्ति न होने पर पुन: जोरदार आदोलन को घोषणा की। शिक्षा निदेशालय के आस पास धारा 144 लागु होने के चलते पुलिस बल भी तैनात रहा। जिसके चलते निदेशक से धरना स्थल पर जाकर शिक्षकों का ज्ञापन लिया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();