फरीदाबाद.
परीक्षापरिणाम में सुधार के लिए अब 10वीं से 12वीं कक्षा में भी मासिक
परीक्षा होगी। अगस्त में परीक्षा का आयोजन होगा। इसकी तैयारियों को
मूर्तरूप दे दिया गया है। डेट शीट भी जारी कर दी गई है। प्रदेश सरकार ने
पिछले साल गुणात्मक पढ़ाई और परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पहली से आठवीं
कक्षा तक मासिक परीक्षा आयोजन करने का निर्णय लिया था।
इसके अनुसार हर माह परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। बाद में नौवीं और 11वीं में भी यह व्यवस्था लागू कर दी गई थी। अब 10वीं और 12वीं में भी मासिक परीक्षा होगी। इसका मकसद बोर्ड की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाना है।
10वीं 12वीं का परिणाम रहा खराब
जिलेमें 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम इस साल बेहद खराब रहा है। उम्मीद है हर माह परीक्षा होने से छात्रों को फायदा होगा। शिक्षक भी पहले की तुलना में पढ़ाई को लेकर संवेदनशील होंगे। हर माह छात्रों को परफॉर्मेंस का भी पता लगेगा, जिससे वे पढ़ाई में ध्यान देंगे। गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेवला महाराजपुर के सीनियर लेक्चरर सुशील कण्वा के अनुसार इस तरह के प्रयास से छात्र पढ़ाई को लेकर गंभीर होंगे। इससे निश्चित तौर पर परीक्षा परिणाम में सुधार होगा।
दिनांक कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं
6 अगस्त अंग्रेजी बिजनेस, केमिस्ट्री, ज्योग्राफी
8 अगस्त साइंस ---
9 अगस्त मैथ फिजिक्स, अकाउंटेंसी, पॉलिटिकल सां. 10 अगस्त हिंदी मैथ ऑल स्ट्रीम, बायोलॉजी, हिस्ट्री ऑल स्ट्रीम
11 अगस्त एसएसटी अंग्रेजी
12 अगस्त ऑप्शनल इकोनॉमिक्स कॉमर्स एंड आर्ट्स
17 अगस्त --- हिंदी
18 अगस्त ऐसा पेपर जो नहीं हो सका 6 अगस्त से परीक्षा हाेगी। शिक्षा निदेशालय ने 10वीं और 12वीं की डेट शीट जारी कर दी है। इसके अनुसार स्कूलों में परीक्षा होगी। इसकी तैयारियों को मूर्तरूप देने का आदेश प्रिंसिपलों को दिया गया है। डेटशीट स्कूलों को उपलब्ध करा दिया गया है। शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर भी डेट शीट उपलब्ध है।
नई व्यवस्था