; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

पांच माह का इंतजार समाप्त, 19 को होगी हाउस की बैठक

जागरण संवाददाता, करनाल : पांच महीने बाद आखिरकार पार्षदों का इंतजार समाप्त होगा। 19 जुलाई को विकास सदन में नगर निगम हाउस की बैठक होगी। लंबे समय से विकास कार्यों को एजेंडों में शामिल करवाने के लिए तरस रहे पार्षदों का इससे राहत मिलेगी।

बैठक में पार्षदों से मिले एजेंडे के आधार पर 16 प्रस्तावों को रखा जाएगा। इससे पहले नगर निगम हाउस की बैठक 3 फरवरी 2016 को विकास सदन में हुई थी। 40 प्रस्तावों पर मुहर के इसमें जमकर हंगामा भी हुआ था। हालांकि इसके बाद 11 अप्रैल को मेयर कार्यालय में बैठक बुलाई गई, लेकिन वह नगर निगम में हुडा के सेक्टरों के विलय पर केंद्रित रही। फिर 21 जून को विकास सदन में स्मार्ट सिटी के प्रपोजल को लेकर बैठक बुलाई गई और इसमें अन्य मुद्दों को नहीं रखा गया था। हर महीने बैठक की मांग कर रहे पार्षदों के कहने पर 12 जुलाई को विकास सदन में हाउस की बैठक तय की गई थी, लेकिन एजेंडे के लिए विकास कार्यों की सूची देरी से मिलने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
नगर निगम के अधिकारियों ने एजेंडे की कॉपी सभी पार्षदों को भेज दी है। एजेंडे के प्रस्ताव नंबर आठ में शहर के सभी वार्डों में एलईडी लाइट, पीने के पानी के जरूरत अनुसार ट्यूबवेल लगवाने, चौपालों, सामुदायिक केंद्रों की मरम्मत, शौचालयों की समुचित व्यवस्था, सभी वार्डों में पार्क, हर वार्ड में कनिष्ठ अभियंता की नियुक्ति व पुरानी बिजली की तारों को बदलवाने सहित 17 विकास कार्य करवाने का प्रस्ताव भी है।
नगर निगम हाउस की बैठक 19 जुलाई को सुबह 11 बजे विकास सदन में होगी। एजेंडे की कॉपी उच्च अधिकारियों व सभी पार्षदों को भेज दी गई है। बैठक में इस बार 16 प्रस्ताव रखे जाएंगे। प्रस्तावों पर मुहर के बाद शहर के विकास को गति मिल सकेगी।
सुमेधा कटारिया, आयुक्त नगर निगम करनाल
तीन फरवरी के बाद भी 11 अप्रैल व 21 जून को नगर निगम हाउस की दो बैठक हो चुकी हैं। हां वह बात अलग है कि इनमें पार्षदों के एजेंडों को शामिल नहीं किया गया था। इस बार की बैठक में सभी पार्षदों के एजेंडों को शामिल करते हुए 16 प्रस्ताव रखे जाएंगे। शहर में विकास कार्यों को लेकर सदन प्रतिबद्ध है।
रेणू बाला गुप्ता, मेयर, करनाल।
नगर निगम हाउस की बैठक हर महीने होनी चाहिए। फरवरी के बाद अब 19 जुलाई को ऐसी बैठक होगी जिसमें पार्षदों के एजेंडों को शामिल किया गया है। इससे पहले 11 अप्रैल को हुडा के सेक्टरों को नगर निगम के अधीन करने व 21 जून को स्मार्ट सिटी को लेकर बैठक हुई थी। इनमें पार्षदों ने अपने एजेंडे रखने की कोशिश की तो उन्हें मना कर दिया गया था।
मनोज वधवा, डिप्टी मेयर, करनाल
यह प्रस्ताव रखे जाएंगे
1. 21 जून को स्मार्ट सिटी को लेकर आयोजित बैठक के प्रस्तावों की पुष्टि करने का प्रस्ताव।
2. ¨पगली रोड पर पशु डेयरी के लिए जगह के रेट 4700 रुपये प्रति वर्ग गज की बजाय 3300 रुपये प्रति वर्ग गज के साथ ही और सुविधाएं देने का प्रस्ताव।
3. डाकखाना रोड पर किसान चौक टेलीफोन एक्सचेंज से हैड पोस्ट आफिस तक लगे खोखे संचालकों को किसी अन्य जगह जमीन देने का प्रस्ताव।
4. मेरठ रोड से शुगर मिल तक एक करोड़ रुपये से स्ट्रीट लाइटें लगवाने का प्रस्ताव।
5. नेताजी सुभाष मार्केट में 164 वर्ग गज जमीन को साथ लगते दुकानदारों को मोल या लीज पर दिए जाने का प्रस्ताव।
6. सेक्टर-32 व 33 स्थित नरसी वीलेज को नगर निगम के अधीन लेने का प्रस्ताव।
7. पब्लिक बाइक शेय¨रग को मंजूरी का प्रस्ताव।
8. शहर के सभी वार्डों में 17 विकास कार्य करवाने का प्रस्ताव।
9. वार्ड-9 में इंटरलॉ¨कग टाइलों का निर्माण वाल टू वाल करवाने जाने का प्रस्ताव।
10. फूसगढ़ के प्राइमरी स्कूल को अपग्रेड करने के लिए शिक्षा विभाग को ढाई एकड़ जमीन स्थानांतरित करने का प्रस्ताव।
11. वार्ड छह में अनमोल गार्डन से लेकर रांवर रोड की सड़क, सेक्टर-4 से लेकर गोपी वाला डेरा को नगर निगम के अधीन लेने का प्रस्ताव।
12. बीते 25 वर्षों से शहर में रह रहे करीब 100 कश्मीरी पंडितों के परिवारों के लिए सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए जमीन देने का प्रस्ताव।
13. इब्राहिम मंडी गेट का सुंदरीकरण करने का प्रस्ताव।
14. वार्ड-19 के लाइन पार एरिया में 25 बैड का अस्पताल बनवाने का प्रस्ताव।
15. जागी समाज को धर्मशाला के निर्माण के लिए कंबोपुरा में 1000 वर्ग गज जमीन देने का प्रस्ताव। पहले यह जमीन जाटों गेट के पास दी गई थी लेकिन इस पर हाई कोर्ट ने स्टे लगा दिया है।
16. गांव सैदपुरा में 1.10 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव।
..तो खोखों को किया जाएगा शिफ्ट

हाउस की बैठक में रखे जाने वाले एजेंडे के प्रस्ताव नंबर तीन पर यदि मुहर लगती है तो डाकखाना रोड पर किसान चौक टेलीफोन एक्सचेंज से हेड पोस्ट आफिस तक लगे खोखों को शहर में अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा। नगर निगम के नोटिस के बाद 17 लोगों ने नगर निगम को शहर में अन्य स्थान पर जमीन देने के लिए संयुक्त आवेदन किया था। खोखा संचालक जमीन के वाजिब दाम भी देने के लिए तैयार हैं। भूतपूर्व नगर सुधार मंडल की योजना के अनुसार सब्जी मंडी के साथ फड़ी बूथ के प्लाट खाली पड़े हैं और यहां पर इन्हें स्थान दिया जा सकता है। इसके अलावा देवी मंदिर से नावल्टी रोड वाली सड़क पर चाकू छूरी वाले खोखों को भी यहां पर जगह दी जा सकती है। इस क्षेत्र का कलेक्टर रेट वर्ष 2016-17 के लिए 90200 रुपये प्रति वर्ग गज तय किया गया है।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();