; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

दो काउंसिलिंग के बाद भी खाली 40% सीटें, तीसरी के लिए जारी होगा विज्ञापन

स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफार्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स में दो संस्थानों फाइन आर्ट्स और डिजाइन में दाखिले के लिए सोमवार को दूसरी काउंसिलिंग की गई। इस दौरान डिजाइन कोर्स में 9 दाखिले और फाइन आर्ट्स में 5 दाखिले ही हो सके।
अब विश्वविद्यालय की ओर से दोबारा से विज्ञापन निकालकर दाखिले की सूचना जारी की जाएगी। खाली सीटों को भरने के लिए एक बार फिर से प्रयास किए जाएंगे, लेकिन हाल ये है कि दो काउंसिलिंग के बाद भी विश्वविद्यालय में 40 से 50 फीसदी तक सीटें खाली रह गई है। हालांकि डिजाइन में दाखिले ठीक हो सके हैं, लेकिन फाइन आर्ट्स में इस बार स्टूडेंट्स ने कम रूचि दिखाई है। अब आने वाले दिनों में यही हाल रहे तो यहां पर स्टूडेंट्स के लिए रखी गई नाममात्र सीटें भी भर पाना मुश्किल होगा।

विश्वविद्यालयमें माहौल को लेकर उठते रहे हैं सवाल

विश्वविद्यालयमें माहौल को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं और स्टूडेंट्स भी इससे आहत हो चुके हैं। उन्हें विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स फ्रेंडली माहौल नहीं मिल पाना एक बड़ी वजह है। इतना ही नहीं अभिभावकों के साथ की गई पिछली बैठकों में तो स्टूडेंट्स ने कुलपति के मनमाने रवैये को लेकर भी सवाल उठाए थे, जिसके कारण बच्चों को डिग्री रजिस्ट्रेशन की समस्याओं से गुजरना पड़ा।

फिल्मऔर टेलीविजन कोर्स पर एक साल की रोक

बतादें कि दो कोर्स की 140 सीटों पर 217 एडमिशन फार्म आए थे। डिजाइन में 134 में से 104 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी। पहली काउंसिलिंग में डिजाइन कोर्स में दाखिला लेने वालों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया में 80 सीटों पर 55 ही दाखिले हो सके। वहीं फाइन आर्ट्स में 90 में से 62 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, फिल्म और टेलीविजन कोर्स पर एक साल की रोक लगा दी गई है। इसके कारण भी स्टूडेंट्स का रुझान कम हुआ है।

दोबारा जारी

होगा विज्ञापन

^स्टेटयूनिवर्सिटी में दाखिला प्रक्रिया के लिए दूसरी काउंसिलिंग करवाई गई है। दूसरी काउंसिलिंग में भी 50 से 60 फीसदी तक सीटें भर सकी है। अब दाखिलों के लिए दोबारा से विज्ञापन जारी किया जाएगा। -डीएस कपूर, डीन, स्टेट यूनिवर्सिटी

रोहतक . कॉलेजोंमें दाखिला प्रक्रिया को लेकर सोमवार को स्टाफ दिनभर काम में जुटा रहा। स्टाफ को 5 जुलाई की मेरिट लिस्ट के लिए आवेदनों की सूची तैयारी करनी है। एक दिन अवकाश के बाद इस काम के लिए सोमवार का ही दिन मिला। ऐसे में पूरा स्टाफ आवेदनों की छंटनी करता नजर आया। 5 जुलाई को शाम 4 बजे लिस्ट सार्वजनिक की जाएगी।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();