; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

'गुरुजी' पर भारी डिजिटल इंडिया मुहिम

दीपक पांडेय, फरीदाबाद डिजिटल इंडिया मुहिम सरकारी स्कूल के गुरुजी पर भारी पड़ती नजर आ रही है। कंप्यूटर शिक्षकों के बाद अब स्कूल सूचना प्रबंधक (इन्फॉर्मेशन मैनेजर) की सेवाएं भी स्कूल से समाप्त हो गई हैं। सूचना प्रबंधक स्कूल की विभिन्न गतिविधियों को ऑनलाइन करने का काम करता था। सरकारी स्कूलों में बड़ी संख्या में ऐसे अध्यापक हैं जिन्हें कंप्यूटर पर काम करना नहीं आता।
ऐसे में स्कूल सूचना प्रबंधक का पद खत्म होने के बाद अब स्कूल के शिक्षकों को सभी ऑनलाइन काम कैफ से जाकर कराना होगा, जिसके लिए उन्हें अपनी जेब से पैसे खर्च करने होंगे।
जिले के अलग-अलग स्कूलों में 100 से अधिक सूचना प्रबंधक नियुक्त थे। यह पद समाप्त होने के बाद इनके रोजगार पर संकट खड़ा हो जाएगा।
लिखित परीक्षा के बाद मेरिट पर हुए थे भर्ती: स्कूल इंफॉर्मेशन मैनेजर को लिखित परीक्षा पास करने पर मेरिट के आधार पर भर्ती किया गया था। करीब साढ़े तीन साल के अंतराल में उन्होंने शिक्षा विभाग के सारे कामकाज को न्यूनतम सुविधाओं के साथ डिजिटल करने में मेहनत की। दूसरे अनुबंधित कर्मचारियों की तरह इनका अनुबंध भी हर साल अप्रैल में रिन्यू किया जाता है। शिक्षा विभाग के अनुसार मार्च में अनुबंध रिन्यू नहीं किया गया था। निदेशालय की ओर से कहा गया था कि अनुबंध जल्द रिन्यू कर दिया जाएगा, लेकिन अब अनुबंध आगे नहीं बढ़ाया गया है।
ऑनलाइन काम करने में होगी काफी परेशानी: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या इंदू गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार और शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी काम ऑनलाइन करने को कहा जा रहा है। स्कूलों में दाखिले भी ऑनलाइन किए जा रहे हैं, लेकिन उस हिसाब से स्कूलों में सुविधा नहीं है। स्कूलों से पहले कंप्यूटर शिक्षक हटाए गए, इसके बाद स्कूल इंफॉर्मेशन मैनेजर हटा दिए गए हैं। सभी काम बाहर जाकर कैफे से कराना पड़ता है।
---------------
डिजिटल इंडिया मुहिम शिक्षकों की जेब पर बोझ बन रही है। शिक्षा निदेशालय को कंप्यूटर शिक्षक और स्कूल इंफर्मेशन मैनेजर की नियुक्त करनी चाहिए, ताकि वह स्कूलों का ऑनलाइन काम कर सके। तकनीकी रूप से दक्ष न होने के कारण शिक्षकों को काफी परेशानी होती है।
-चतर ¨सह, प्रधान, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ।
---
स्कूलों की परेशानी के बारे में शिक्षा निदेशालय को अवगत करा दिया जाएगा, ताकि कोई रास्ता निकाला जा सके। सरकारी स्कूलों का सभी काम ऑनलाइन किया जा रहा है।

- डॉ. मनोज कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();