; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

48% ने दी 134ए की परीक्षा 1515 में से 795 रहे गैरहाजिर

शिक्षा नियमावली134ए के तहत रविवार को दूसरी बार परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में परीक्षार्थियों का रुझान कम ही दिखा। जिले भर में कुल 1515 परीक्षार्थियों में से 720 ने ही परीक्षा दी। जबकि 795 के करीब परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। यानि कि 48 प्रतिशत बच्चों ने ही परीक्षा में भाग लिया।
परीक्षार्थियों के कम आने से जहां शिक्षा विभाग भी चिंतित है। वहीं परीक्षा में गैरहाजिर रहे परीक्षार्थियों को दोबारा मौका नहीं मिलेगा। आगामी दिनों में परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। 7 जुलाई को ड्रा के माध्यम से बच्चों का एडमिशन किया जाएगा।

इनपरीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई परीक्षा : रविवारको अम्बाला प्रथम खंड के 2 से 6वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए परीक्षा केंद्र केपीएके महाविद्यालय, नदी मोहल्ला, अम्बाला ब्लॉक वन के 7वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन अम्बाला शहर में परीक्षा का आयोजन किया गया। इसी तरह अम्बाला ब्लॉक टू की दूसरी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बकरा मार्केट अम्बाला कैंट, वहीं, बराड़ा ब्लॉक के 2 से 12वीं कक्षा तक की परीक्षा राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बराड़ा में, साहा ब्लॉक के 2 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समलेहडी में आयोजित की गई। शहजादपुर ब्लॉक की 2 से 12वीं तक के बच्चों की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शहजादपुर और नारायणगढ़ ब्लॉक के 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ में आयोजित की गई। इसी प्रकार नारायणगढ़ ब्लॉक के 2 से 5 कक्षा तक के बच्चों की परीक्षा भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ में आयोजित की गई।

गैरहाजिर बच्चों की संख्या ज्यादा

शिक्षाविभाग के अनुसार दूसरी बार परीक्षा में बैठने के लिए 1515 परीक्षार्थियों के आवेदन आए थे। लेकिन रविवार को परीक्षा में जिला के छह ब्लॉक में 1515 में से 720 बच्चों ने ही परीक्षा दी। जबकि 795 परीक्षार्थी परीक्षा में नहीं आए। हालांकि शिक्षा विभाग ने सभी सेंटरों पर रहते बच्चों के रोल नंबर भी वितरित किए। बावजूद इसके भी आंकड़ा बहुत कम रहा।

^134ए के तहत जिला भर में 48 प्रतिशत के करीब ही परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। विभाग ने अभिभावकों को परीक्षा को लेकर सूचित किया था। मगर इसके बाद भी आंकड़ा कम रहा। परीक्षा नहीं देने वाले बच्चों को दोबारा मौका नहीं मिलेगा। उत्तीर्ण होने वाले बच्चों का 7 जुलाई को ड्रा के माध्यम से एडमिशन किया जाएगा। उमाशर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, अम्बाला। 

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();